सुशासन बाबू की सरकार में हत्या की सिलसिला जारी है। पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में असफल हैं ।
दिन प्रतिदिन हत्या, लूट, चोरी की घटना बेलदौर थाना क्षेत्र में बढ़ गई। लेकिन बेलदौर पुलिस हाथ पर हाथ रखकर ताली बजा रहे हैं। इसी कड़ी में बीते 4 अप्रैल से लेकर बीते सात जुलाई तक में पांच हत्याएं हो चुका एवं मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना जारी है।
पुलिस एक भी मामले में उद्भेदन नहीं कर पाए। जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार के रात्रि करीब 11 बजे दर्जनों अपराधियों ने मिलकर बेलदौर गांव निवासी किशोरी साह को चाकू गोदकर हत्या कर दिया। वही बीते रविवार को थाना क्षेत्र के तेलिहार पंचायत के वार्ड नंबर 6 बैसी जलकर के समीप 25 वर्षीय अज्ञात युवक को गोली मारकर मौत का नींद सुला दिया।
जानकारी के मुताबिक बीते 4 अप्रैल 2020 को इतमादि पंचायत के वार्ड नंबर 3 निवासी सुबोध पंडित के 29 वर्षीय पुत्र राजेश पंडित अपने खेत में गेहूं कटवा कर घर वापस आ रहा था, कि अपराधियों ने उनका हत्या कर दिया। उक्त मामले को बेलदौर पुलिस ठंडे बस्ते में डाल दिया। वही आलमनगर थाना क्षेत्र के रतवारा गांव निवासी 30 वर्षीय कुंदन मंडल बेगूसराय से दवाई लेकर इतमादि गांव के जमीन दारी बांध होकर अपना गांव जा रहे थे। इसी दौरान बारुण गांव के समीप हथियार से लैस अपराधियों ने गोली मार दिया। जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई। स्थानीय पंचायत के मुखिया कुमारी बेबी रानी ने बताई की बेलदौर बाजार में चोरी की घटना बढ़ गई है। वही बीते रात्रि बेलदौर बाजार निवासी किशोरी साह को चाकू से गोदकर अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दिया।
सुनसान पड़ी घर फोटो।
आखिर प्रशासन क्या कर रहे हैं। बेलदौर थाना क्षेत्र में 4 अप्रैल से लेकर 7 जुलाई तक में करीब 5 व्यक्तियों की हत्या हो चुकी है। बेलदौर पुलिस किसी भी मामले में उद्भेदन नहीं कर पाई। यदि इस तरह की घटना का सिलसिला जारी रहेगा तो, ग्रामीण को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अब ग्रामीण को रात में चलने में डर सता रहा है।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया मुख्यमंत्री बिहार के कर-कमलों द्वारा मोक्षदायिनी फल्गु नदी पर विष्णुपद मंदिर के पास “गया जी डैम” एवं सीताकुण्ड जाने हेतु पुल का लोकार्पण फल्गु नदी तट पर दोपहर 1:00 बजे किया जाएगा इसके साथ ही पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 का उद्घाटन भी किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर आप […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के 4 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन का शिविर लगाया गया। उक्त शिविर बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बोबील पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर,बलैठा पंचायत भवन एवं इतमादि पंचायत के बारून विद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया था। मालूम हो कि बोबील पंचायत भवन में करीब एक सौ, प्राथमिक […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया मे मंगलवार को भाजपा गया जिला की बैठक भाजपा जिला कार्यालय आनंदी माई मोड़ उत्सव भवन में भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा कु अध्यक्षता में संपन्न हुआ है।मंगलवार के बैठक में संगठन पर विस्तृत चर्चा की गई है। गया जिला में बुथ स्तरीय संगठन की संरचना को मूर्त रूप […]