छौड़ाही (बेगूसराय) : पति के साथ कमरे में सोई नवविवाहिता रहस्यमय तरीके से गुरुवार की सुबह गायब मिली। नवविवाहित के गायब होने से ससुराल से मायके तक हड़कंप मच गया। ससुराल वाले जहां नवविवाहिता पर नगदी जेवरात समेत लाखों के सामान लेकर फरार होने का मामला छौड़ाही ओपी में दर्ज करवाया है। तो, वहीं नव विवाहिता के मायके वालों ने ससुर सास पति आदि पर उनकी पुत्री की हत्या कर शव को गायब कर देने का आरोप लगाया है।
घटना छौड़ाही ओपी क्षेत्र के नारायणपीपर गांव की है।
इस संबंध में नारायणपीपड़ निवासी संजय राय द्वारा का कहना है कि उनकी उनके पुत्र गुलशन एवं पुत्रवधू चिंकी कुमारी बुधवार की रात अपने कमरे में सोई हुई थी। गुरुवार की सुबह परिवार के लोग जगे तो पता चला कि पिछवाड़े का फरकी खुला है और उनकी पुत्रवधू घर पर नहीं है। काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। जब पुत्रवधु के कमरे को देखा तो वहां रखा दो बक्शा खुला हुआ था। बक्शे में रखा 25 हजार रुपये, 10 भर सोने के जेवरात आदि लाखों रुपए के कीमती सामान गायब थे।
दूसरी तरफ नवविवाहिता चिंकी का मायका नावकोठी थाना क्षेत्र का पहसारा गांव है। मायके वालों का आरोप है कि चिंकी के ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया है।
इस संदर्भ में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष का कहना हुआ कि सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी गई है। जल्द ही नवविवाहित का पता लगा लिया जाएगा।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट भ्रष्ट प्रधानाध्यापक के विरोध में छात्र अभिभावक समेत छात्र छात्राओं ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला मारकर जमकर बरसे। मालूम हो कि प्रधानाध्यापक के नकारात्मक रवैया के कारण विद्यालय के छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है। जिसको लेकर छात्र अभिभावक प्रधानाध्यापक रमन कुमार रमन के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। खगड़िया बेलदौर :- 5 बच्चे के पिता की मौत सड़क दुर्घटना में होने से हो गया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया। बताते चलें कि बेलदौर थाना क्षेत्र के चोढली गांव निवासी जगदीश भगत के पुत्र अरविंद भगत अपने बहन के यहां से गांव आ रहे थे। […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। खगड़िया:- फर्जी नर्सिंग होम पर पुलिस का डंडा चला तो फर्जी नर्सिंग होम संचालक नर्सिंग होम छोड़कर फरार हो गए। मालूम हो कि बेलदौर मुख्यालय अवस्थित नगर पंचायत 12 निवासी मनोज राम अपने पुतोहू का इलाज कराने के लिए बीते 21,2,23 को आयुष हॉस्पिटल में इलाज के लिए गया था। वहीं […]