छौड़ाही (बेगूसराय) : पति के साथ कमरे में सोई नवविवाहिता रहस्यमय तरीके से गुरुवार की सुबह गायब मिली। नवविवाहित के गायब होने से ससुराल से मायके तक हड़कंप मच गया। ससुराल वाले जहां नवविवाहिता पर नगदी जेवरात समेत लाखों के सामान लेकर फरार होने का मामला छौड़ाही ओपी में दर्ज करवाया है। तो, वहीं नव विवाहिता के मायके वालों ने ससुर सास पति आदि पर उनकी पुत्री की हत्या कर शव को गायब कर देने का आरोप लगाया है।
घटना छौड़ाही ओपी क्षेत्र के नारायणपीपर गांव की है।
इस संबंध में नारायणपीपड़ निवासी संजय राय द्वारा का कहना है कि उनकी उनके पुत्र गुलशन एवं पुत्रवधू चिंकी कुमारी बुधवार की रात अपने कमरे में सोई हुई थी। गुरुवार की सुबह परिवार के लोग जगे तो पता चला कि पिछवाड़े का फरकी खुला है और उनकी पुत्रवधू घर पर नहीं है। काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। जब पुत्रवधु के कमरे को देखा तो वहां रखा दो बक्शा खुला हुआ था। बक्शे में रखा 25 हजार रुपये, 10 भर सोने के जेवरात आदि लाखों रुपए के कीमती सामान गायब थे।
दूसरी तरफ नवविवाहिता चिंकी का मायका नावकोठी थाना क्षेत्र का पहसारा गांव है। मायके वालों का आरोप है कि चिंकी के ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया है।
इस संदर्भ में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष का कहना हुआ कि सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी गई है। जल्द ही नवविवाहित का पता लगा लिया जाएगा।
बलवंत चौधरी(सबकी खबर आठों पहर न्यूज रूम) (बेगूसराय) : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के नारायणपीपड़ में रविवार को छौड़ाही पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त कर तैयार शराब भी बरामद किया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के […]
शनिवार को स्थानीय अंचला अधिकारी सुबोध कुमार एवं एएसआई राजीव कुमार अपने दल बल के साथ एन एच 107 से सटे झुग्गी झोपड़ी को जेसीबी मशीन से हटाने के लिए गए तो ग्रामीणों ने हटाने से इनकार कर दिया। मालूम हो कि महेशखुट से लेकर सहरसा तक एनएच 107 चौड़ीकरण होने से दौरान दर्जनों ग्रामीण […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया:- गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ की पहल पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बैकिंग विभाग, पटना एवं एसबीआई, गया से आये अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक बैकिंग जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कॉलेज के फैकल्टीज, बीबीएम, बीसीए तथा सभी कोर्सेज की छात्राओं से साईबर क्राइम, एटीएम क्लोनिंग, […]