Site icon Sabki Khabar

तीन दिन पूर्व में हुए हत्या में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ।

राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर।
खगड़िया / बेलदौर : बीते 8 जुलाई को  बीते रात्रि अज्ञात अपराधियों ने किशोरी साह को चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी। वहीं उक्त मामले में बेलदौर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना पुछ ताछ के  लाया गया। उक्त व्यक्ति से प्रशासन ने पूछताछ कर छोड़ दिया गया। मालूम हो कि 2 दिन बीत जाने के बाद उक्त हत्याकांड के अपराधियों को अभी तक पकड़ नहीं पाए, ना हीं उनका सुराग ढूंढ पाए। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बताते चलें कि बेलदौर थाना क्षेत्र में करीब 3 माह बीत जाने के बाद पांच हत्याएं, करीब दर्जनों मोटरसाइकिल चोरी होना एवं बेलदौर थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर डकैती हो जाना, यह ओम सी बात हो चुकी है। लेकिन पुलिस प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसने में असमर्थ दिख रहा है। बताते चलें कि कार्य की लापरवाही में बेलदौर थानाध्यक्ष को बड़े पदाधिकारी के अनुसार लाइन हाजिर कर दिया,  फिर बढ़िया पदाधिकारी आदेश निकालते हैं कि उक्त थानाध्यक्ष अगले आदेश तक अपने थाना में कार्यरत रहेंगे। ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न विभिन्न चर्चाएं खगड़िया पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं। आखिर उक्त थाना अध्यक्ष को अगले आदेश तक थाना में कार्यरत रहने क्यों कहा गया, यह तो सोचने वाली बात है।

सुशासन बाबू की सरकार में लूट, हत्या बढ़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि सुशासन बाबू की सरकार प्रथम 5 वर्ष तक अपराधियों में नकेल कसने में साबित हुआ।जो रात विरात चलने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं भुगतना पड़ा था।

Exit mobile version