बिथान थाना क्षेत्र के मनोरवा खैरा गाँव के मो0 सनोवर आलम के 14 वर्षिय बड़ा पुत्र मृतक मो0 नसरुद्दीन एवं छोटा भाई उम्र 13 वर्ष मो0 सिराजुद्दीन का मौत लग भग 12 बजे दिन मे नहाने के क्रम हुआ।बताते चलें कि मृतक दोनों भाई अपने साथियों के साथ वाटर वेज बाँध के किनारे बाढ के पानी में नहाने गये थे ।अचानक नहाने के क्रम में गहरा पानी में चले जाने से पानी की तिव्र वहाव में जाने से मौत हो गया।
ग्रामीण गोताखोर की मदद से काफी मसकद के बाद लास को नदी से निकला गया।स्थानीय थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु समस्तीपुर सदर हॉस्पिटल भेज दिया मृतक के परिजनों एवं गाँव के लोगों में रो रो के बुरा हाल है।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि नंदन सहाय की पहली पुण्य तिथि गुरुवार को शौर्य दिवस के रूप मे मिर्जापुर मे मनाई गई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश रौशन नीलकमल ने की।उन्होंने स्वर्गीय सहाय को प्रखर शिक्षाविद और समाज का सच्चा हितैषी बताया।उपस्थित चित्रांशो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन […]
सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट। बिहार में शराबबंदी है वह इसे सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही। समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के रजवाड़ा गांव निवासी अमरनाथ महतो पिता रामबली महतो पर रोसडा़ थाना कांड संख्या387/21 दर्ज है। मामले में लंबे समय से अभियुक्त फरार चल रहा था रोसडा़ पुलिस को […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के महिनाथ नगर पंचायत अंतर्गत मोरबल्ला मुसहरी मे प्राथमिक विद्यालय माली संकुल अंतर्गत आता है, उक्त विद्यालय में करीब 185 छात्र-छात्राएं नमाअंकित है। जबकि उक्त विद्यालय में एक सहायक शिक्षक पर बच्चों का पठन-पाठन कार्य कराया जा रहा है। वही प्रधानाध्यापिका अनोखा कुमारी बीते 13 दिसंबर 2021 से […]