आवेदन जख्मी थाना न्यूज पुलिस पुलिस पदाधिकारी बिहार भारत मारपीट लूटपाट समस्तीपुर हसनपुर

फरियादी थाने की चक्कर काट रही है लेकिन अब तक नहीं हुई हैं, मामला थाने में दर्ज नहीं हुई है।

सतीश यादव / हसनपुर / रिपोर्टर।
★ फरियादी  थाने की चक्कर काट रही है लेकिन अब तक नहीं हुई हैं मामला थाने में दर्ज नहीं हुई है।
★ थाने पर थानेदार  नहीं सुनते हैं फरियाद।
★ फरियादी न्याय के लिए  दर-दर की ठोकरें खा रही है।

हसनपुर थाना क्षेत्र में बेवजह एक व्यक्ति की पिटाई कर देने की मामला सामने आई है।
 हसनपुर थाना क्षेत्र   खड़हिया गांव निवासी सुरेंद्र महतो उर्फ सुरेन्द्र मंडल के पत्नी सीता देवी ने बताया कि 10 जुलाई को उनके पति खेत में काम करने के लिए मजदूर को कह कर आ रहे थे ।

उसी दौरान गांव के ही अमेरिका यादव, अनिल यादव, जीवछ यादव, रामाश्रय सदा, राम बहादुर सदा, सभी हरवे हथियार लेकर पीछे से वार कर दिया जिसमें सुरेंद्र  महतो उर्फ  सुरेंद्र मंडल बुरी तरह से जख्मी हो गए जख्मी के हालत में हसनपुर थाना पहुंचे वहां थाना के स्टाफ द्वारा पहले इलाज करवाने की बात कही गई इलाज कराने  की बात ही गई।

बता दें कि जख्मी की इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में हुई इलाज के पश्चात हसनपुर थाना में लिखितआवेदन  दी गई 
 आवेदन देने के बावजूद भी अब तक मामला दर्ज नहीं हुई है थाना पर फरियादी को आजकल करके घुमाया जा रहा है फरियादी थक हार कर रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

 2,827 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *