★ फरियादी थाने की चक्कर काट रही है लेकिन अब तक नहीं हुई हैं मामला थाने में दर्ज नहीं हुई है।
★ थाने पर थानेदार नहीं सुनते हैं फरियाद।
★ फरियादी न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है।
हसनपुर थाना क्षेत्र में बेवजह एक व्यक्ति की पिटाई कर देने की मामला सामने आई है।
हसनपुर थाना क्षेत्र खड़हिया गांव निवासी सुरेंद्र महतो उर्फ सुरेन्द्र मंडल के पत्नी सीता देवी ने बताया कि 10 जुलाई को उनके पति खेत में काम करने के लिए मजदूर को कह कर आ रहे थे ।
उसी दौरान गांव के ही अमेरिका यादव, अनिल यादव, जीवछ यादव, रामाश्रय सदा, राम बहादुर सदा, सभी हरवे हथियार लेकर पीछे से वार कर दिया जिसमें सुरेंद्र महतो उर्फ सुरेंद्र मंडल बुरी तरह से जख्मी हो गए जख्मी के हालत में हसनपुर थाना पहुंचे वहां थाना के स्टाफ द्वारा पहले इलाज करवाने की बात कही गई इलाज कराने की बात ही गई।
बता दें कि जख्मी की इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में हुई इलाज के पश्चात हसनपुर थाना में लिखितआवेदन दी गई
आवेदन देने के बावजूद भी अब तक मामला दर्ज नहीं हुई है थाना पर फरियादी को आजकल करके घुमाया जा रहा है फरियादी थक हार कर रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र के खैरा चौर, हिरमिया का डूमड़ा चौर, सोनुपुर के चौरी चौर इत्यादि अनेकों जगहों के कृषि योग्य भूमि हर साल जलजमाव के कारण बर्बाद हो रहे हैं ,जहां अच्छी खासी फसल की उपज पहले होती थी वहां पानी ही पानी नजर आता है| इसका मुख्य कारण है […]
शिक्षा विभाग के नकारात्मक रवैया के कारण प्रखंड क्षेत्र के पठन-पाठन भगवान भरोसे चल रहा है। मालूम हो कि कोरोना काल में विद्यालय बंद रहने के बाद सभी शिक्षक अपने कार्य में लगे हुए थे। लेकिन विद्यालय खुलने के बावजूद भी विद्यालय से शिक्षक नदारद रहते हैं। इसी कड़ी में बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के सकरोहर […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के युवा नेता पूर्व प्रदेश संग़ठन सचिव पंकज सिंह गया जिला अंतर्गत आमस प्रखंड के पथरा गांव में जहरीली शराब हुई मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कहने को तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन ,हकीकत कुछ और है यही वजह है कि […]