★ चार दिन पूर्व भी अपने छोटे भाई को फरसा से मारकर घायल कर दिया था।
जिला के पसराहा थाना अंतर्गत छोटी बन्देहरा गांव में बड़े भाई ने अपने ही सहोदर भाई को गोली मारकर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है।बताया गया कि शनिवार देर रात छोटी बन्देहरा निवासी बालेश्वर यादव ने अपने ही सहोदर भाई पन्ना लाल यादव को गोली मार दी।
गोली पन्ना लाल के हाथ मे लगी है।घायल का इलाज बेगूसराय के निजी क्लिनिक में चल रहा है बालेश्वर यादव का अपने भाइयों के साथ जमीनी विवाद वर्षो से चल रहा है चार दिन पूर्व भी बालेश्वर यादव ने अपने छोटे भाई को फरसा से मारकर घायल कर दिया था।
इस मामले की प्राथमिकी दर्ज नही हो सकी।इसी सिलसिले में परिजन बालेश्वर यादव की तलाश शनिवार की देर रात कर रहे थे कि चकला के पास बालेश्वर ने गोली चला दी गोली पन्ना लाल के हाथ मे लग गयी ।आनन फानन में परिजनों द्वारा घायल को इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया। खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही हो सकी ।
पसराहा थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा पुलिस ने गुप्त सुचना पर एक देशी पिस्टल और एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस के साथ चार अपराधी को गिरफ्तार किया है।रोसड़ा डीएसपी सहरियार अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया रोसड़ा थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद को गुप्त सुचना मिली थी की रोसड़ा थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक पर एक युवक […]
राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर। खगड़िया जिला के बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में हल्की सी बारिश में ही बिजली गुम हो जाती है। मालूम हो कि करीब 29 घंटे बीत जाने के बाद करीब 4:30 बजे बिजली दिया गया। जबकि बेलदौर शहरी क्षेत्र होने के बावजूद भी बिजली सुदृढ़ तरीके से बिजली नहीं मिल रही […]
मुंगेर / चंदन कुमार की रिपोर्ट मुंगेर धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओराबगीचा गांव में पति ने पत्नी को मफलर से गला दबा कर हत्या कर दिया वही पति खुद भी गले में कपड़ा से बांधकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया वही धरहरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पति पत्नी की शव को कब्जे में लेकर मुंगेर […]