बिहार में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं अब शराब माफियाओं ने अपनी कारोबार फैलाने के लिए नया फार्मूला अपनिया लिया है अब तो शराब माफिया सरकारी स्कूल को ही अपना गोदाम बना डाला है।
पुलिस के टीम ने छापामारी कर शराब के साथ स्कूल के प्रिंसिपल को अरेस्ट किया है पुलिस उस प्रिंसिपल से पूछताछ कर रही है।
मामला दरभंगा जिले के विवि थाना इलाके की है जहां आजमनगर गांव में स्थित प्लस 2 मुकुंदी चौधरी स्कूल के परित्यक्त भवन से 70 बोतल शराब पुलिस के टीम ने जब्त किया है. सीआईटी के अफसर ने बताया कि स्कूल के भवन में शराब की सूचना मिली थी जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर छापेमारी की गई. इस दौरान तक़रीबन 70 बोतल शराब पुलिस ने जब्त किया.
सीआईटी के अधिकारी ने बताया कि प्लस 2 मुकुंदी चौधरी स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने कहा कि अब इन्हें विश्वविद्यालय थाना की टीम को सौंप दिया जायेगा।
* इससे पहले भी दरभंगा में स्कूल से शराब की बोतलें जब्त की गई हैं. पिछली बार मनीगाछी थाना क्षेत्र के चकबसवां गांव के सरकारी मध्य विद्यालय को शराब माफियाओं ने प्रिंसपल के साथ मिलकर अपना गोदाम बनाया था. उस वक्त पुलिस ने छापेमारी कर क्लासरूम से 200 कार्टून शराब बरामद किया था।
समस्तीपुर रोसड़ा विभागीय निदेशानुषार आज उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़े चाव से भाग लिया। तरंग प्रतियोगिता में तीन केटेगरी में छात्र छात्राओं का चयन होना था फिर अंडर 17 अंडर 14 एवं अंडर १२ के लिए अलग अलग केटेगरी का प्रावधान है , कुल […]
रोसड़ा :-पांच वर्षीय बच्ची के साथ 45 वर्षीय एक अधेड़ व्यक्ती द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।घटना की सूचना पर पहुंचे रोसड़ा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अधेड़ व्यक्ती को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार व्यक्ती की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के भड़वारी गांव निवासी शंकर राय के रूप में किया गया हैं।बच्ची के परिवार […]
संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट। समस्तीपुर(बिहार) विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कर्रख बदिया टोले के खंभा घाट से बोरे में बंद एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतिका की पहचान पतैलिया पंचायत, टोला बदिया, वार्ड संख्या- 11 निवासी हीरालाल दास की पत्नी पूनम देवी के रूप में की गई है। मिली […]