Site icon Sabki Khabar

नल जल योजना में भारी लूट खसोट, लोगों में आक्रोश,लोगों ने जांच कराने की मांग की हैं।

सतीश यादव / हसनपुर /रिपोर्टर।

समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत मंगलगढ़ पंचायत के वार्ड 8 एवं 9 में नल जल योजना में वार्ड सदस्य द्वारा एक  फीट गड्ढा खोद कर उसमे घटिया पाईप दिया जा रहा था तो ग्रामीणों ने उसे रोक दिया साथ ही पीसीसी सड़क को तोड़कर घटिया निर्माण किया जा रहा था तो ग्रामीणों ने हसनपुर वीडियो दुनिया लाल यादव को सूचना दी उन्होंने बताया इसे जांच करवा लिया जाएगा वहीं वार्ड नंबर आठ के वार्ड सदस्य गौरी देवी वार्ड नंबर 9 के वार्ड सदस्य बिंदेश्वरी साहनी ने बताया की वीडियो को फोन करने से क्या होगा हम सारे मैनेजमेंट व्यवस्था कर कार्य करवा रहे हैं वही नल जल का टैंक तीन नंबर ईट से निर्माण कराया जा रहा है।

साथ ही सरकारी जगह रहने के बावजूद वार्ड सदस्य ने निजी करण कर बोरिंग से टेंपो मोटरसाइकिल धुलाई एवं अन्य कार्य किया जा रहा है इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है वहीं वार्ड सदस्य ने कहा इस लोक डॉन में पदाधिकारी करोना के डर से नहीं आएगा 9 नंबर वार्ड में आधा भी काम नहीं हुआ है वहीं ग्रामीणों का कहना है की अगर इसकी सही जांच नहीं हुआ तो हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे

पंचायत के पूर्व सरपंच शशिकांत यादव वार्ड नो के चंदन साहनी विकास कुमार शंकर साहनी वार्ड नंबर आठ के सुरेश साहनी रामपुकार साहनी जय कांत साहनी योगेंद्र साहनी फुलिया देवी मुक्ति देवी सीता देवी हरिश्चंद्र साहनी सीताराम साहनी गंगाराम साहनी ने जिलाधिकारी समस्तीपुर से इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

Exit mobile version