ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर बाढ़ एवं बारिश के पानी अवरुद्ध रास्ते को आवाजाही करने के लिए बनाया सड़क।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर /बेलदौर।

बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 22 एव 23 के ग्रामीणों ने अपने गांव के ग्रामीणों से चंदा चुटकी कर बाढ़ एवं बारिश के पानी से अवरुद्ध रास्ते को आवाजाही करने के लिए सड़क बनाया। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड निचले इलाके में बाढ़ आने के कारण हर वर्ष बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं। वही बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 22 एवं 23 मैं ग्रामीणों ने अपने से चंदा इकट्ठा करके बाढ़ एवं बारिश के पानी आ जाने से सड़क पर पानी जमा हो गया था।

मालूम हो कि रास्ते अवरुद्ध होने के कारण उक्त गांव के लोगों के आवागमन में बहुत परेशानी हो रही थी। वही बेलदौर लालगोल पथ किचड़ से भरा हुआ है। जिनसे लोगों को आवाजाही में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि उक्त गांव के ग्रामीण समाजसेवी सुनील शर्मा, मणिकांत शर्मा, पंच प्रतिनिधि साहेब शर्मा, मनोज शर्मा एवं समस्त ग्रामीणों के सहयोग से करीब 5 हजार रुपए चंदा इकट्ठा करके उक्त आंगनबाड़ी केंद्र बजरंगबली स्थान के निकट आवाजाही में परेशानी हो रही थी। सोमवार को  ग्रामीणों ने करीब 50 ट्रैक्टर मिट्टी डालकर आवाजाही के लिए  उक्त सड़क को चुस्त-दुरुस्त किए। उक्त गांव के दर्जनों मजदूर एवं किसान अहले सुबह से युद्ध स्तर पर कार्य कर आवाज आए करने के लिए रास्ते को दुरुस्त किया। वही उक्त गांव के ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं बिहार सरकार पर आक्रोश व्याप्त किया। उक्त सड़क को लेकर स्थानीय पंचायत एवं पथ निर्माण विभाग की ओर से उक्त गांव के लिए आवाजाही के लिए सुचारू रूप से सड़क निर्माण कार्य नहीं कराया गया। उक्त सड़क का निर्माण तो किया जा रहा है। लेकिन संवेदक के नकारात्मक रवैया के कारण उक्त सड़क कीचड़ नूमा बना हुआ है, जो कि हम लोगों को बेलदौर बाजार आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 953 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *