शिवाजी नगर प्रखंड के शंकरपुर पंचायत के शंकरपुर गांव के स्थित बने वाटर वेज बांध पर भारी बारिश होने की वजह से बांध दो भागों में विभाजित हो गया कुछ दिन पहले मिट्टी भराई का काम जोर शोर से चल रहा था लेकिन करेह नदी में जल स्तर में बढ़ोतरी होने तथा बारिश होने के कारण कार्य को बंद करना पड़ा।
बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण बांध दो हिस्सों में होना शुरू हो गया है। उधर नदी में पानी के बढ़ोतरी तेजी से हो रही है ।
बांध के दयनीय स्थिति एवं नदी में बढ़ते जलस्तर को देखकर ग्रामीणों में दहशत माहौल बना हुआ है कब बांध टूट जाएगी कहना मुश्किल है इस डर और भय के बीच में वहां का लोग अपने जीवन यापन कर रहे हैं बांध किनारे बसे लोगों का कहना है बांध पर मिट्टी कर्ण के बाद आज तक कोई पदाधिकारी बांध को सुधि लेने के लिए नहीं आया बांध धीरे धीरे दो भागों में बढ़ते जा रहा है कब बांध टूट जाएगा कहना मुश्किल है।
विभागीय पदाधिकारी को इसी ओर ध्यान देना चाहिए बांध से सटे सैकड़ों गांव बसा हुआ है बिहार कई इलाकों में बाढ़ एवं बारिश की पानी प्रवेश कर गया है इसलिए बांध की मरम्मत एवं निगरानी करवाना चाहिए।
भोजपुर : आरा एसबीआई के सीएसपी संचालक को गोली मार अपराधियों ने 6 लाख की लूट की है.घटना को अंजाम दिया है घटना संदेश थाना के फुलाड़ी गांव के पास की बताई जा रही है जहां लूट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल जख्मी सीएसपी संचालक को ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेज […]
सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट समस्तीपुर जिले के रोसडा़ अनुमंडल अंतर्गत बिभुतिपुर थाना क्षेत्र के खोखसाहा गांव समीप एक देशी पिस्टल व लूट की मोटरसाइकिल के साथ तीन अपराधी को विभुतिपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी ने गिरफ्तार किया है।बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान रोसड़ा डीएसपी सहरियार अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया गिरफ्तार अपराधी विभूतिपुर […]
शिवाजी नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में चाइल्ड लाइन के कर्मियों ने जनप्रतिनिधि के साथ संवाद कर बाल श्रमिकों को मुक्त कराने एवं नाबालिग लड़कियों की शादी समेत गरीब और असहाय बच्चों की जानकारी चाइल्ड लाइन लोगों को देने की बात कही। आर्थिक तंगी से परेशान छोटे परिवार के बच्चे कम उम्र में ही […]