शिवाजी नगर प्रखंड के शंकरपुर पंचायत के शंकरपुर गांव के स्थित बने वाटर वेज बांध पर भारी बारिश होने की वजह से बांध दो भागों में विभाजित हो गया कुछ दिन पहले मिट्टी भराई का काम जोर शोर से चल रहा था लेकिन करेह नदी में जल स्तर में बढ़ोतरी होने तथा बारिश होने के कारण कार्य को बंद करना पड़ा।
बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण बांध दो हिस्सों में होना शुरू हो गया है। उधर नदी में पानी के बढ़ोतरी तेजी से हो रही है ।
बांध के दयनीय स्थिति एवं नदी में बढ़ते जलस्तर को देखकर ग्रामीणों में दहशत माहौल बना हुआ है कब बांध टूट जाएगी कहना मुश्किल है इस डर और भय के बीच में वहां का लोग अपने जीवन यापन कर रहे हैं बांध किनारे बसे लोगों का कहना है बांध पर मिट्टी कर्ण के बाद आज तक कोई पदाधिकारी बांध को सुधि लेने के लिए नहीं आया बांध धीरे धीरे दो भागों में बढ़ते जा रहा है कब बांध टूट जाएगा कहना मुश्किल है।
विभागीय पदाधिकारी को इसी ओर ध्यान देना चाहिए बांध से सटे सैकड़ों गांव बसा हुआ है बिहार कई इलाकों में बाढ़ एवं बारिश की पानी प्रवेश कर गया है इसलिए बांध की मरम्मत एवं निगरानी करवाना चाहिए।
संतोष राज बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के भीतीहाराही गांव के चौर मे वज्रपात गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्य वज्रपात के चपेट मे आ गया जिससे दो की मौके पर मौत हो गया । जब कि एक कि स्थिति नाजुक थी ईलाज के लिए चेरिया बरियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती […]
रौशन कुमार की रिपोर्ट। शिक्षक और छात्रा के बीच प्रेम की ऐसी परवाना चढ़ी शिक्षक और छात्रा जिंदगी भर के लिए दूसरे का हो गए दरअसल यह मामला गया जिले मे इंटरनेट मीडिया पर शिक्षक और छात्रा की शादी की वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है कुमार इंग्लिश क्लासेज के गुरू जी अपने छात्रा […]
राजकमल कुमार / रिपोर्टर । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे दो अलग-अलग जगह पर कोविंड वैक्सीन का टीकाकरण का स्थल बनाया गया था।मालूम हो कि स्वास्थ्यकर्मि एवं प्रखंड कर्मी तथा आईसीडीएस के कर्मचारियों को टीके दी जा रही थी। वही मौके पर डॉ विनोद कुमार, एएनएम नेहा कुमारी, राजश्री,डीइओ सौरभ कुमार, बीएचएम नितेश अभिजात, गार्ड दिपक […]