पसराहा थाना के गार्ड ने बताया कि बरसात से आवास परिसर में जलजमाव हो गया है। वहीं बरसात के मौसम में गार्ड के आवास के अंदर छत से बराबर सांप बिस्तर पर गिरते हैं जिससे पसराहा थाना के गार्ड के लिए खतरा मंडराने लगा है। बीते दिनों लगातार वारिस से गार्ड को सोने,खाने में काफी दिक्कत हो रही है।इस बात की जानकारी वरीय अधिकारियों से किया गया है परन्तु इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
जिससे आये दिन बरसात के मौसम में पुलिस कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है। बताते चलें कि पिछले वर्ष आंधी तुफान एवं ओलावृष्टि से पसराहा थाना स्थित गार्ड आवास काफी क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे इस वर्ष बरसात के मौसम में स्थिति बद से बद्तर है। फिलहाल बरसात में स्थिथि काफी खराब है। देखना है कि कबतक पसराहा थाना के आवासीय परिसर का कब जिर्नोधार किया जाता है।
904 total views, 2 views today