जिला पुलिस कप्तान मीनू कुमारी द्वारा एक सप्ताह पूर्व ही जिले के कई थानाध्यक्ष के अलग अलग थाना में पदस्थापना को लेकर पत्र जारी किया गया था,पसराहा थाना में प्रियरंजन कुमार का स्थानांतरण नगर थाना खगड़िया से 11 अगस्त 2019 को हुआ था। ग्यारह महीना 10 दिन के कार्यकाल में पसराहा में युवाओं के चहेते बन गए।जदयू महासचिव श्रीकांत सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता परमानंद सिंह ने संयुक्त रूप से शॉल व माला पहनाकर विदाई दी गई।
वही समारोह में पंचायत समिति अशर्फी साह व कोमनिस्ट नेता राजनीति सिंह ने कहा अपने कार्यकाल में पब्लिक का सेवा करते रहे।इनकी तबादला से हमलोग काफी दुखी महसूस कर रहे है,मोके पर मौजूद पसराहा मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार,अमरेश कुमार,समाजिक कार्यकता राहुल कुमार,समाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार,रणधीर कुमार,मुखिया छतर शर्मा,रूपेश कुमार सिंह,समिति रणधीर सिंह, समिति राजीव सिंह, नवीन कुमार,एवं दर्जनों लोग मौजूद थे।
2,295 total views, 2 views today