कोरोना अपने कहर से देश में तबाही मचा दिया है । बिहार में भी इतनी तेजी से कोरोना कहर बरपा रहा हैं आज बिहार में कोरोना का ग्राफ चरम सीमा पर है। इससे रोक थाम को लेकर सरकार की पूरी सिस्टम लगी हुई हैं।
सरकार द्वारा बार बार लोगों से अपील की जा रही हैं बेवजह घर से बाहर ना निकले मास्क का प्रयोग करें सोशल डिस्टेंस का पालन करें लेकिन नियम कानून को ताक पर रखा है नियमों का उल्लंघन करने में लगे हुए हैं ।
चौक चौराहे स्थित दुकानदार जो चोरी चुपके से दुकान खोलते रोसड़ा प्रशासन की गाड़ी को देखकर भाग खड़े होते हैं।
जिससे देखते हुए
रोसड़ा अंचल अधिकारी नरेंद्र कुमार एवं रोसड़ा थाना के एएसआई अशोक सिंह के द्वारा रोसडा़ शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर बेवजह घूमने वाले लोगों को हिदायत दिया गया कि घर से बाहर ना निकले।
बिना मास्क के घूमने वाले लोगों को 50
रुपए का चालान काटा गया साथ ही रोसड़ा अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार के द्वारा गरीब लोगों को मुफ्त में मास्क दिया गया और मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की सलाह दिया गया साथ ही सामाजिक दूरी कम से कम 2 लीटर की बनाने की बात कही गई है ।
न्यूज डिस्क :- चंदन कुमार :- कानपुर कानपुर :- स्वस्थ शरीर के लिए सुरक्षित और पौष्टिक भोजन काफी महत्वपूर्ण होता है आजकल के मिलावटी युग में लोगों को दूषित भोजन और पानी के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर ध्यान केंद्रित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने 7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया:- रविवार को जदयू कार्यालय नागमतिया रोड गया में महिला जिला संजोजक मनोरमा देवी,जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा,निवर्तमान महिला जिला अध्यक्ष जूली मेहता के नेतृत्व में 5 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पटना जदयू कार्यालय कर्पूरी सभागार में मनाने की तैयारी बैठक की गई है। जदयू पार्टी द्वारा तय किया गया है […]
सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट। समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र देवधा में 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति के पानी में डूबने से मौत हो गई । बताया जा रहा है मवेसी के लिए चारा लाने खेत गए थे । पशु चारा लेकर घर लौटने के दौरान पैर पिसल गया व गहरे पानी में चले गए […]