कोरोना अपने कहर से देश में तबाही मचा दिया है । बिहार में भी इतनी तेजी से कोरोना कहर बरपा रहा हैं आज बिहार में कोरोना का ग्राफ चरम सीमा पर है। इससे रोक थाम को लेकर सरकार की पूरी सिस्टम लगी हुई हैं।
सरकार द्वारा बार बार लोगों से अपील की जा रही हैं बेवजह घर से बाहर ना निकले मास्क का प्रयोग करें सोशल डिस्टेंस का पालन करें लेकिन नियम कानून को ताक पर रखा है नियमों का उल्लंघन करने में लगे हुए हैं ।
चौक चौराहे स्थित दुकानदार जो चोरी चुपके से दुकान खोलते रोसड़ा प्रशासन की गाड़ी को देखकर भाग खड़े होते हैं।
जिससे देखते हुए
रोसड़ा अंचल अधिकारी नरेंद्र कुमार एवं रोसड़ा थाना के एएसआई अशोक सिंह के द्वारा रोसडा़ शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर बेवजह घूमने वाले लोगों को हिदायत दिया गया कि घर से बाहर ना निकले।
बिना मास्क के घूमने वाले लोगों को 50
रुपए का चालान काटा गया साथ ही रोसड़ा अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार के द्वारा गरीब लोगों को मुफ्त में मास्क दिया गया और मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की सलाह दिया गया साथ ही सामाजिक दूरी कम से कम 2 लीटर की बनाने की बात कही गई है ।
राजकमल कुमार / रिपोर्टर । प्रखंड क्षेत्र के आंगनवाडी केन्द्रो पर इस बार पोषाहार मे घटिया साबुत चना का आवंटन सेविकाओ के लिऐ सिरदर्दी बन गया है ।सेविकाओ के बीच इस बात की आशंका बनी हुई है कि संबंधित पीडीएस द्वारा आपुर्ति की गयी घटिया साबुत चना के बितरण मे पोषक क्षेत्र के अभिभावको का […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र सुतना बहियार में अपराधियो ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बलुहाई गांव निवासी ज्ञानप्रकाश साह के पुत्र रामानंद कुमार के रूप में पहचान हुई है। परिजनों का आरोप है युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया मे आजाद पार्क मे भगत सिंह चितन मंच के द्वारा समारोह आयोजित किया गया है जिसकी अध्यक्षता शहर के प्रसिद्ध कवि सुरेंद्र नाथ सुरेंद्र जी ने किया,इस संस्था के संयोजक श्री कृष्ण नंदन यादव जी, हम सबके अभिभावक श्री शिव बचन सिंह, जनाब मसूद मंजर साहब, जनाब यहीया साहब, पीस […]