कोरोना अपने कहर से देश में तबाही मचा दिया है । बिहार में भी इतनी तेजी से कोरोना कहर बरपा रहा हैं आज बिहार में कोरोना का ग्राफ चरम सीमा पर है। इससे रोक थाम को लेकर सरकार की पूरी सिस्टम लगी हुई हैं।
सरकार द्वारा बार बार लोगों से अपील की जा रही हैं बेवजह घर से बाहर ना निकले मास्क का प्रयोग करें सोशल डिस्टेंस का पालन करें लेकिन नियम कानून को ताक पर रखा है नियमों का उल्लंघन करने में लगे हुए हैं ।
चौक चौराहे स्थित दुकानदार जो चोरी चुपके से दुकान खोलते रोसड़ा प्रशासन की गाड़ी को देखकर भाग खड़े होते हैं।
जिससे देखते हुए
रोसड़ा अंचल अधिकारी नरेंद्र कुमार एवं रोसड़ा थाना के एएसआई अशोक सिंह के द्वारा रोसडा़ शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर बेवजह घूमने वाले लोगों को हिदायत दिया गया कि घर से बाहर ना निकले।
बिना मास्क के घूमने वाले लोगों को 50
रुपए का चालान काटा गया साथ ही रोसड़ा अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार के द्वारा गरीब लोगों को मुफ्त में मास्क दिया गया और मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की सलाह दिया गया साथ ही सामाजिक दूरी कम से कम 2 लीटर की बनाने की बात कही गई है ।
राजकमल कुमार / रिपोर्टर । बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल 6 जगहों पर शिविर आयोजित कर कोविंद वैक्सीन के टीका में तेजी लाई गई। मालूम हो कि उक्त शिविर बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बेलदौर पंचायत के खर्रा,भैसा डीह,तेलिहार पंचायत के रामनगर, शिवनगर गांव में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें […]
कन्हैया कुमार की रिपोर्ट। समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र निरपुर भरड़िया गांव निवासी पन्नालाल मुखिया के पत्नी श्यामा देवी ने गांव के हैं 18 लोगों के ऊपर लूटपाट का आरोप लगाते हुए सिंघिया थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है । दी गई आवेदन में उन्होंने वर्णित किया है कि गांव के […]
विनोद शर्मा की रिपोर्ट। छौड़ाही (बेगूसराय) : हत्या कर फंदे पर युवक का शव लटका देने की घटना के दो दिन भी नहीं हुए की छौड़ाही ओपी क्षेत्र के परोड़ा पंचायत में अपराधियों ने पंचायत के उप मुखिया के बहन का ही घर में घुसकर अपहरण कर लिया। ग्रामीणों ने गांव के ही नामजद दबंग […]