बेलदौर पुलिस ने शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए मंसूबा बना लिए हैं। शराब माफियाओं में मचा हुआ है हड़कंप। मालूम हो कि 1 वर्ष पूर्व से बेलदौर थाना क्षेत्र में शराब माफिया कुछ पदाधिकारी के मिलीभगत के कारण शराब का धड़ल्ले से कारोबार कर रहा था। उस पर बेलदौर पुलिस नकेल कसने में साबित नहीं हो रहा था। इसी कड़ी में तेजतर्रार थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने शनिवार को 7 बजे सुबह गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफिया को गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक इतमादि पंचायत के बारुण गांव निवासी इंदल सहनी को बेलदौर पुलिस गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाए। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। मालूम हो कि 4 माह पूर्व उक्त व्यक्ति के घर के तहखाने से करीब एक सौ शराब की पेटी बरामद हुई थी, जिसमें उक्त युवक के घर से छापामारी के दौरान 3 किलो गांजा भी बरामद हुआ था, और उनके पत्नी शोभा देवी को गिरफ्तार कर थाना लाए थे।
जिन्हें बेलदौर पुलिस शराब माफिया के पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक विरासत भेज दिया, तब से उक्त युवक फरार चल रहे थे। लेकिन तेजतर्रार थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की शराब माफिया जमीन दारी बांध के समीप अपना रास्ते बना रहे थे। इसी दौरान उक्त स्थल पर बेलदौर पुलिस पहुंचकर उक्त युवक को गिरफ्तार किया। जिसे न्यायिक हिरासत भेजने का प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि उक्त युवक 4 माह से फरार चल रहा था। इसका खोज बेलदौर पुलिस कर रही थी, लेकिन शनिवार को अहले सुबह सफलता मिल गई।
बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र से एक पुरुष एवं तीस महिलाओं का ऑपरेशन किया गया। मालूम हो कि प्रखंड मुख्यालय अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में परिवार नियोजन के तहत एक पुरुष इतमादी गांव निवासी अपना नसबंदी कराने पहुंचे। वही शिविर में प्रखंड क्षेत्र से […]
अत्यंत कुमार / रिपोर्टर :- नामंकन के लिए जाते हुए तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव फोटो। समस्तीपुर:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के मतदान के लिए अब बहुत कम दिन बचे हैं. ऐसे में सियासी दल तेजी से चुनाव प्रचार में जुट गई है. तेजस्वी यादव आज से अपनी चुनावी सभा को शुरू करने […]
सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट। समस्तीपुर जिले के रोसडा़ थाना क्षेत्र के चकथात पूरव के पैक्स अध्यक्ष विजय महतो की हत्या गला रेतकर 15 दिसंबर की रात्रि कर दी गई थी। रोसड़ा पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर अभियुक्त तौकीर अहमद पेसर नूर मोहम्मद उदयपुर रोसडा़ थाना निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया कराई […]