जिला के परबत्ता प्रखण्ड के मरैया थाना क्षेत्र के कोलवाड़ा गांव में आज सुबह 7:00 बजे बिजली के करंट लगने से मां बेटे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तथा दूसरा पुत्र घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मसूदन दास उम्र 45 वर्ष पिता गेना दास करीब 7:00 बजे सुबह गाय को नाद से हटाने के दरमियान बिजली के पोल से लटक रहा तार में सट गया जिसमें पहले से बिजली प्रवाहित था।
तार में सटते ही मसूदन दास को बिजली की करेंट अपने चपेट में ले लिया।पुत्र को पोल के तार में चिपका देख मां पावो देवी उम्र 65 वर्ष छुड़ाने के लिए पहुंची बिजली की करंट पावो देवी को भी अपने चपेट में ले लिया। मां और भाई को पोल के तार में चिपका देख अरविंद दास उम्र 45 वर्ष उसे छुड़ाने गया जो घायल हो गया। मां बेटे की मौत घटनास्थल पर ही हो गया।
मरैया थानाध्यक्ष शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायल को इलाज के लिए भेज दिया।
कुदरत के कहर से एक ही परिवार के दो व्यक्ति की मौत से पूरे गांव में मातम सा छा गया है।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के इतमादी के पंचविग्गी, बलेठा मे भीषण कटाव हो रही है। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के उसराहा बीपी मंडल सेतु के समीप कोशी एवं बागमती दो नदियों का संगम है। जो उस तेज पानी के बहाव के कारण हर साल सरकार के द्वारा फल्ड फाइटिंग एवं […]
सुधांशू सिंह / बहेड़ी / रिपोर्टर। दरभंगा जिला के बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत तीन कोरोना मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। जिसको लेकर बहेड़ी में बाजार को सुरक्षा के मद्देनजर सील किया गया है ।बाहर से आने जानेवाले सभी रास्ता को बांस बल्ली लगाकर सील किया गया । बहेड़ी बाजार में प्रवेश करने वाले […]
राजकमल कुमार / खगड़िया :- बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत रहियामा गांव के वार्ड नंबर 18 में करंट लगने से 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर उनके परिजनों में माथे में सन्नाटा पसर गया। मालूम हो कि थाना क्षेत्र डुमरी पंचायत अंतर्गत रोहियामा गांव निवासी अच्छे लाल चौधरी […]