बिजली करंट से मां बेटे की मौत। दूसरा बेटा घायल

जय चन्द्र कुमार / खगड़िया
जिला के परबत्ता प्रखण्ड के मरैया थाना क्षेत्र के कोलवाड़ा गांव में आज सुबह 7:00 बजे बिजली के करंट लगने से मां बेटे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तथा दूसरा पुत्र घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मसूदन दास उम्र 45 वर्ष पिता गेना दास करीब 7:00 बजे सुबह गाय को नाद से हटाने के दरमियान बिजली के पोल से लटक रहा तार में सट गया जिसमें पहले से बिजली प्रवाहित था।

तार में सटते ही मसूदन दास को बिजली की करेंट अपने चपेट में ले लिया।पुत्र को पोल के तार में चिपका देख मां पावो देवी उम्र 65 वर्ष छुड़ाने के लिए पहुंची बिजली की करंट पावो देवी को भी अपने चपेट में ले लिया। मां और भाई को पोल के तार में चिपका देख अरविंद दास उम्र 45 वर्ष उसे छुड़ाने गया जो घायल हो गया। मां बेटे की मौत घटनास्थल पर ही हो गया।

मरैया थानाध्यक्ष शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायल को इलाज के लिए भेज दिया।
कुदरत के कहर से एक ही परिवार के दो व्यक्ति की मौत से पूरे गांव में मातम सा छा गया है।

 

 981 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *