मवेशी के चार लाने जा रहे 26 वर्षीय युवक को विषैला सर्प काट लिया। जिसके कारण उक्त युवक मवेशी के चार ना लेकर आए, लेकिन पीएचसी पहुंच गया। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बेला नवाद पंचायत के मुराशी गांव निवासी राजेंद्र सिंह के 26 वर्षीय पुत्र पवन कुमार अपने घर से मवेशी का चारा लाने के लिए गांव से दक्षिण बहियार गया था।
चारा काटने के दौरान उक्त युवक को बाया पैर के घुटना के समीप पानी में सर्प काट लिया। उक्त युवक को शक हुआ कि जंगली जीव सर्प कहीं काट तो नहीं लिया। आनन-फानन में उनके परिजनों ने बेलदौर पीएचसी लाए, जहां उक्त युवक का इलाज जारी है। मालूम हो कि सर्प काटने से बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 16 में एक 40 वर्षीय युवक को विषैला सर्प काट लिया था।
जिनसे उनकी मौत हो गई। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने के कारण जंगली जीव सांप बिच्छू ऊंचा स्थान ढूंढ रहा है। इसी दौरान सांप बिच्छू को जब इंसान मिल जाता है तो उनपे वार कर गंभीर रूप से मूर्छित कर देता है। जिसे पीएचसी जाने का रास्ते दिखा देते हैं।
सोमवार को नवनिर्वाचित प्रमुख सरोजनी देवी अपने कुर्सी पर विराजमान हो गए और अपने कार्यभार संभाल लिए। मालूम हो कि प्रखंड प्रमुख सरोजनी देवी अपने पंचायत समिति सदस्यों के साथ अपने कार्यालय को विधिवत रूप से फीता काटकर कुर्सी पर विराजमान हो गए। मौके पर सियाराम यादव, शिक्षक राजेंद्र राम, हिटलर शर्मा, मुनेश कुमार, राजीव […]
सुभाष राम की रिपोर्ट सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड अंतर्गत ई श्रम कार्ड को लेकर प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के द्वारा बैठक किया गया। जिस में सभी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया,ग्राम कचहरी के सरपंच ,समिति सदस्य, बैठक में भाग लिए। प्रखंड कार्यालय से तमाम कर्मी गण उपस्थित […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया मे आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर (माइक्रोलाइट) भारतीय सेना का एक प्रमुख साहसिक उड़ान प्रशिक्षण प्रतिष्ठान है, जो अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, गया में स्थित है। नोड ने हाल ही में अपने स्थापना की रजत जयंती मनाई, जिसके दौरान इसने लगभग 2500 कर्मियों को प्रशिक्षित किया है। यह उन दो नोड्स […]