मवेशी के चार लाने जा रहे 26 वर्षीय युवक को विषैला सर्प काट लिया। जिसके कारण उक्त युवक मवेशी के चार ना लेकर आए, लेकिन पीएचसी पहुंच गया। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बेला नवाद पंचायत के मुराशी गांव निवासी राजेंद्र सिंह के 26 वर्षीय पुत्र पवन कुमार अपने घर से मवेशी का चारा लाने के लिए गांव से दक्षिण बहियार गया था।
चारा काटने के दौरान उक्त युवक को बाया पैर के घुटना के समीप पानी में सर्प काट लिया। उक्त युवक को शक हुआ कि जंगली जीव सर्प कहीं काट तो नहीं लिया। आनन-फानन में उनके परिजनों ने बेलदौर पीएचसी लाए, जहां उक्त युवक का इलाज जारी है। मालूम हो कि सर्प काटने से बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 16 में एक 40 वर्षीय युवक को विषैला सर्प काट लिया था।
जिनसे उनकी मौत हो गई। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने के कारण जंगली जीव सांप बिच्छू ऊंचा स्थान ढूंढ रहा है। इसी दौरान सांप बिच्छू को जब इंसान मिल जाता है तो उनपे वार कर गंभीर रूप से मूर्छित कर देता है। जिसे पीएचसी जाने का रास्ते दिखा देते हैं।
राजकमल कुमार / खगड़िया :- बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में किसानों को मिलने वाले फसल क्षतिपूर्ति एवं बाढ़ पीड़ित किसानों के डूबे हुए घरों के पैसे बिहार सरकार के द्वारा दिया जा रहा है। वही पंचायत से लेकर प्रखंड तक पैसे उन गरीबों के खाते मे अभी तक नहीं पहुंचा, जिसको लेकर ग्रामीणों आक्रोश व्याप्त है। […]
अत्यंत कुमार / रिपोर्टर । समस्तीपुर जिला के रोसडा़ शहर स्थित डाक बंगला चौक पर जिला परिषद के द्वारा विवाह भवन सह मीटिंग हॉल एवं मार्केट कंपलेक्स का जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता रोसड़ा अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार रोसड़ा जिला पार्षद मुकेश कुमार के द्वारा विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया मौके पर दर्जनों लोग मौजूद […]
सुभाष राम की रिपोर्ट:- सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड अंतर्गत टेकनमा उत्कर्मित मध्य विद्यालय के प्रांगण में शिक्षा समिति सचिव का गठन होना था आपसी विवाद के कारण कार्यवाही को स्थागित कर दिया गया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश झा के अध्यक्षता में ग्रामसभा में की आयोजन किया गया ग्राम शिक्षा समिति के बैठक में […]