Site icon Sabki Khabar

कोरोना विस्फोट एक साथ मिला 6 पॉजिटिव, क्षेत्र में दहशत का माहौल।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में निकला 6 कोरोना बम मिलने से लोगों में दहशत फैल गया। तब पर भी ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति नहीं समझ रहे हैं। जबकि प्रत्येक दिन बिहार में एक हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहा है। इसी कड़ी में बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में 6 कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों में दहशत व्याप्त है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार की माने तो 53 वर्षीय, 29 वर्षीय, 32 वर्षीय, 50 वर्षीय, 25 वर्षीय, 38 वर्षीय, कोरोना पॉजिटिव मरिज पाया गया। इन सबों का 21 जुलाई 2020 को सैंपल लिया गया था।

जांच रिपोर्ट बीते शुक्रवार को पीएचसी के प्रभारी को मिला था। वहीं डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज को 7 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहना पड़ेगा, उसके बाद फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज का सैंपलिंग भेजा जाएगा। उक्त व्यक्ति के घर में पीएचसी प्रशासन के द्वारा कोरोना पॉजिटिव होने का घर में पर्चा चिपका दिया गया है।

Exit mobile version