समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना क्षेत्र के वारी गांव निवासी मणिकांत चौधरी ने बताया कि उनके पुत्र नटवर चौधरी रोसड़ा बाजार से समान लेकर घर आ रहे थे। परिजनों द्वारा लगातार नटवर से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन नटवर से संपर्क नहीं हो सका।
मणिकांत चौधरी ने यह भी बताया कि काफी खोज बीन करने के बाद उनके पुत्र की बाइक BR07N1348 नंबर केलुहा घाट स्थित समान से लदे हुए लगा हुआ मिला ।
नटवर चौधरी फोटो।
बताते चलें कि मणिकांत चौधरी ने सिंघिया थाना में अज्ञात लोगों के प्रति 7 जुलाई को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया ।
बीस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उनके पुत्र नटवर चौधरी को ढूंढने में असफल रहा ।
श्री चौधरी ने यह भी बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप से यह जानकारी मिली कि उनके पुत्र नटवर चौधरी और रामनाथ पोद्दार के बीच लेनीदेनी को लेकर मनमोटाव चल रहा था व्हाट्सएप मैसेज को लेकर सिंघिया थाना अध्यक्ष से मिले लेकिन उन्होंने इस बात पर को ध्यान नहीं दिया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मुझे पूरी संदेह है कि मेरे पुत्र नटवर चौधरी को रामनाथ पोद्दार ही अपहरण किया है इस बात को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा, पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर को आवेदन दिया है आवेदन में उन्होंने मोबाईल नंबर भी ट्रेस करने की जिक्र किया है साथ ही न्याय की गुहार लगाया है।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बिहार खगड़िया :- दिव्यांग व्यक्ति के लिए आदर्श उच्च विद्यालय पीरनगर के सभागार कक्ष में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांग आदर्श उच्च विद्यालय पीरनगर जहां शिविर में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाएं। वही रजिस्ट्रेशन होने के बाद दिव्यांग व्यक्ति का जांच पड़ताल किया गया। मालूम हो […]
राजकमल कुमार / रिपोर्टर । बेलदौर थाना क्षेत्र के मेहिनाथ नगर, कुंभ रैली के सिमरिया पुल के बीच ट्रक ड्राइवर से करीब 40 हजार रुपए छीनकर अज्ञात अपराधी फरार हो गया। मालूम हो कि अवधेश यादव के पुत्र गुलों यादव थाना सूर्यगढ़ा जिला लखीसराय खेमकरनी गांव के निवासी बालू लेकर मेहिनाथ नगर गांव फुदो यादव […]
विनोद कुमार शर्मा की रिपोर्ट छौड़ाही (बेगूसराय) : अब विद्यालय भी चोरों के निशाने पर आ गए हैं। कारण है सुनसान स्थल पर स्थापित विद्यालयों के किमती उपकरणों की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं होना। ताजा घटना छौड़ाही ओपी क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय पार मालपुर की है। जहां स्मार्ट क्लास का ताला तोड़ रविवार की देर […]