समस्तीपुर : रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत चकथात पुरब पंचायत के वार्ड नंबर 4 में
नलजल योजना में लूट खसोट करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 4 मे हर घर नलजल योजना के तहत लोगो को स्वच्छ एवं शुद्ध जल पहुँचाने के लिए 14,94,900 लाख रु० की लागत से योजना की शुरुआत हुई।
बोरिंग गड़वाया गया कई महीने बीत गए लेकिन अब तक योजना का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच रहा। लोगों को शुद्ध जल पहुंचाने के लिए सरकार पानी की तरह पैसा बाहर है लेकिन धरातल पर लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा ।वार्ड नंबर 4 के ग्रमीण राजकुमार शर्मा ,राधेश्याम शर्मा, सोनी देवी पंच, सहित दर्जनों भर लोगों के द्वारा रोसड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी, रोसड़ा अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी समस्तीपुर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी समस्तीपुर, पंचायती राज्य प्रधान सचिव पटना को आवेदन दिए हैं।
ग्रमीणों द्वारा दी गई आवेदन में उन्होंने लिखा है कि वार्ड नंबर 4 में नलजल योजना में वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव के लिए योजना में मनमानी कर योजना के राशि में बंदर बांट किया गया हैं साथ ही ये भी वर्णन किया है कि पाईप डुप्लीकेट बिछाया गया है ओ भी एक फिट पर हैं।
बता दें कि वार्ड नंबर 4 में लगभग 450 घर अब तक पानी से वंचित हैं मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चल रही सभी योजना सिर्फ दिखावा है सरकार द्वारा योजना की घोषणा की जाती हैं लागू भी होता है लेकिन लोगों को इसकी लाभ नहीं मिल पाता है।
अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया/फारबिसगंज : रथयात्रा समिति ने जिलाधिकारी महोदय को दिया ज्ञापन, समिति ने तय किया कि 31 मार्च तक किसी भी आयोजन पर रोक होने के कारण रथयात्रा की तिथि को आगे बढ़ाया जाएगा। रथयात्रा समिति के मीडिया प्रबंधक मृत्युंजय शांडिल्य उर्फ गुड्डू मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय ने […]
निशा सिंह / फिल्म डिस्क :- बिहार के लोकप्रिय ‘लौंडा नाच’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रसिद्ध मंच कलाकार रामचंद्र मांझी को राष्ट्रपति द्वारा देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि रामचंद्र मांझी सारण जिले के नगरा, तुजारपुर के रहने वाले हैं। मांझी भिखारी ठाकुर की […]
ब्यूरो रिपोर्ट : बलवंत कुमार चौधरी (बेगूसराय) : छौड़ाही प्रखंड में कोरोना पीड़ित होने की आशंका में जांच करते डॉक्टर जुबेर एवं डाक्टर संतोष कुमार। ( बेगूसराय) : कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या बढ़ने एवं देश के कई भागों में शटडाउन की स्थिति होने के कारण महानगरों में काम कर रहे जिले के लोग […]