बारिश में दो दिनों से बिजली गुम, लोगों को हो रहीं हैं समस्या।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।
खगड़िया/ बेलदौर : लगातार बारिश एवं वज्रपात के गर्जन के साथ हुई बारिश में बिजली दो दिनों से बाधित हो गया है। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र को बाढ़ अपने चपेट में ले लिया है। वहीं बिजली पूर्ण रूप से आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है। बताया जाता है कि तेज गर्जना के साथ बीते बुधवार के रात्रि बारिश में बेलदौर प्रखंड के पंदही वासा सठमा के बीच में 33 हजार के तार में फॉल्ट है। वहीं दिघौन से लेकर पंदह़ी के बीच पोल पर पिन स्केलवर के बीच पांच पोलों से तार पोल पर ही लटक रहे हैं। वहीं स्थानीय फिडर के द्वारा कार्य को किया जा रहा है। फिडर राजेश कुमार ने बताया कि बाढ़ के समय में नाव की समुचित व्यवस्था नहीं हो रही है। बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। जिससे से ग्रामीणों को 3 से 4 दिन तक बिजली आपूर्ति में बाधित रहेगी।

जितना जल्द हो सकेगा ग्रामीणों को बिजली उपलब्ध कराने में हर संभव लगे हुए हैं। जिन से ग्रामीणों के बीच बिजली आपूर्ति में बाधित ना हो। बाढ़ रहने के कारण समय से नोका नहीं मिल रही है। प्रशासन के द्वारा स समय पर हम लोगों को नोका मिल जाती तो समय पर ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति मिल जाएगी। हमें दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि बाढ़ के कारण ग्रामीणों को समय पर बिजली आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। इस संबंध में जेई सहदेव प्रसाद ने बताया कि बीते बुधवार को करीब 11 बजे रात में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि आया हुआ था। जिस कारण बिजली आपूर्ति में परेशानी हो गई। उन्होंने बताया कि आलमनगर थाना क्षेत्र के पंदही बहियार मैं बीते बुधवार की रात्रि वज्रपात गिरा था। जिसमें 33 हजार में फॉल्ट हो गया। जिसके कारण बिजली बाधित हो गई है। अभी मेरा कर्मी के द्वारा बिजली को शो समय लाने के लिए प्रयासरत है।

 1,206 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *