रक्षाबंधन और ईद उल अजहा को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर /बेलदौर।
खगड़िया: बेलदौर : रक्षाबंधन और ईद उल अजहा को लेकर शुक्रवार को बेलदौर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। आयोजित बैठक में रक्षाबंधन और बकरीद के त्यौहार को शांति और सौहार्द से मनाने की अपील की गई। शुक्रवार को बेलदौर थाना परिसर में ईद उल अजहा बकरीद और रक्षाबंधन को लेकर थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। आयोजित बैठक में बकरीद और रक्षाबंधन के त्योहारों को शांति और सौहार्द पूर्ण मनाने की अपील ग्रामीणों से की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने कहा कि ईद उल अजहा और रक्षाबंधन का पर्व बलिदान त्याग और भाई बहन के प्यार का त्योहार है। इस पर्व में गिला शिकवा भूलकर गले मिलने का त्योहार है। इस में शांति का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की, सोशल मीडिया या अन्य जगहों पर किसी तरह का कुछ ऐसा पोस्ट ना करें जिससे कोई आहत ना हो।

बैठक में प्रतिनिधियों से कहा गया कि कुछ युवा सोशल मीडिया का उपयोग समाज के अशांति फैलाने के लिए कर रहे हैं। वहीं थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर हमें सूचना दें, वही शराबी चोर उचक्के यदि समाज में अशांति फैला रहे हैं उस मामले में भी हमें जानकारी दें। वही अंचला अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के आदेश पर 24 घंटे तक के लिए धारा 107 लगा दिया गया है। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले भी बख्शे नहीं जाएंगे। बैठक में वीडियो शशि भूषण कुमार, सेवा निर्मित दफादार मोहम्मद जियाउद्दीन, चोढली पंचायत के पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम रहमानी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार राज, चौढली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद कौशर, सरपंच प्रतिनिधि ललितेश्वर कुमार ललन, पूर्व पंचायत समिति नरेश राम, मुकेश कुमार समेत प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों बुद्धिजीवी मौजूद थे ।

 1,283 total views,  4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *