Site icon Sabki Khabar

गुप्त सूचना पर एक अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।
खगड़िया / बेलदौर : आर्म्स एक्ट के अपराधी को बेलदौर पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया। जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के चोढली गांव निवासी बालेश्वर यादव के 48 वर्षीय पुत्र सुबोध यादव को बेलदौर पुलिस आर्म्स एक्ट को लेकर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कर बेलदौर पुलिस बेलदौर थाना लाए, जहां उनसे काफी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया। बताते चलें कि उक्त व्यक्ति करीब 5 माह से फरार चल रहा था। बेलदौर पुलिस उक्त व्यक्ति को खोजबीन करने के लिए बहुत से तरीके अपनाए। लेकिन उक्त अपराधी बेलदौर पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ रहा था। मालूम हो कि बेलदौर थाना में एक वर्ष पूर्व से पदस्थापित तत्कालीन थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल के रिजिन काल में अपराधी का बोलबाला बेलदौर थाना में हो चुका था। शराब माफिया फूल फल रहे थे। अपराधी को पकड़ने में तत्कालीन थाना अध्यक्ष नाकाम साबित हो रहा था।

पूर्व थाना अध्यक्ष को सिर्फ पैसे से मतलब रखते थे। उनके थाना क्षेत्र में कुछ भी हो जाए, सिर्फ पैसा को भगवान मानते थे।
जिसको लेकर अपराधिक घटना बढ़ते जा रहा था। जब से तेजतर्रार थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव बेलदौर थाना में पदस्थापित हुए तो तब से अपराधी चोर उचक्के पर उनका पैनी नजर बना हुआ है, कई अपराधी को न्याय की हिरासत भेज चुका। लेकिन पूर्व थाना अध्यक्ष को सिर्फ पैसे से मतलब था, थाना क्षेत्र में कुछ भी हो जाए सिर्फ पैसा हमें चाहिए।

 

Exit mobile version