सूचक योगेंद्र मंडल ने बताया कि मेरे छोटा भाई राजकुमार मंडल 48 वर्षीय, चंद्रकला देवी 35 वर्षीय, मीनाक्षी कुमारी 23 वर्षीय, कविता कुमारी 20 वर्षीय समेत आधे दर्जन से अधिक व्यक्ति सूचक के दरवाजे पर चढ़कर धारदार हथियार से मारपीट करना प्रारंभ कर दिया। इसी दौरान योगेंद्र मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में देख उनके छोटा भाई 35 वर्षीय अरुण कुमार, 28 वर्षीय संजीत कुमार, 50 वर्षीय उपेंद्र मंडल उक्त स्थल पर पहुंचे, बीच-बचाव करने के दौरान उक्त मारपीट में तीन व्यक्ति घायल हो गया। घायल अवस्था में सभी व्यक्ति बेलदौर पीएचसी आए।
जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया। इस संबंध में बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में अपने अधीनस्थ कर्मियों से मामले को छानबीन करवाकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
923 total views, 2 views today