खगड़िया / बेलदौर : बीते रविवार को बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नवादा पंचायत अंतर्गत नागेश्वर सिंह वासा से 24 वर्षीय महिला का शव रस्सी से बंधा हुआ बाढ़ के पानी से बेलदौर पुलिस शव को बरामद किया था। उक्त मामले में नारदपुर गांव निवासी रवीण सिंह को बेलदौर पुलिस गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाए थे।
जिससे पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त युवक अपने पत्नी का हत्यारा है। उक्त युवक ने अपने पत्नी को बीते रविवार को बेला नवादा पंचायत अंतर्गत नागेश्वर सिंह वासा निवासी भरत सिंह के यहां अपने पत्नी को मारकर जलकुंभी में छुपा दिया था ग्रामीणों की सूचना पर उक्त युवक का पत्नी का शव बेलदौर पुलिस बरामद किया।
पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाए। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि अपने पत्नी को मारकर साक्ष्य छुपाने के लिए जलकुंभी से सबको दबा दिया था। उक्त मामले में हत्यारे पति को न्यायिक हिरासत भेजा गया।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर प्रखंड मुख्यालय अवस्थित बाजार में पूर्व से चल रहे अवैध नर्सिंग होम पैथोलॉजी जांच घर एवं क्लीनिक कुकुरमुत्ते के तरह चल रहा है। इसके एवज में स्थानीय समाजसेवी सह आरटीआई एक्टिविस्ट ओमप्रकाश क्रांति ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय खगड़िया में परिवाद दायर किया था। उक्त मामले को लेकर उन्होंने करीब […]
राजकमल कुमार /खगड़िया Khagriya: बेलदौर :- बीते बुधवार को बेलदौर प्रखंड के चोढली पंचायत मे बेखौफ अपराधियों ने मुखिया शहनाज खातून के पति मोहम्मद कौशर अली को अपराधियों ने पंचायत के दौरान तीन गोली मारी मौत के नींद सुला दिया। बताया जाता है कि उर्दू मिडिल स्कूल चोढ़ली के पास सड़क निकासी को लेकर […]
ब्यूरो रिपोर्ट : संतोष राज समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन स्टेट वार्ड नंबर 2 से जबरन कचरा फेक गंदगी फैलाने का मामला सामने आया है । विभूतिपुर पुलिस की भी दबंग आरोपी द्वारा नहीं सुनने पर मोहल्ला वासी ने एसडीओ रोसड़ा को आवेदन दे कार्रवाई करने की मांग की है। इस […]