राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।
खगड़िया / बेलदौर : बाजार में उत्पात मचा रहे शराबी को गस्ती के दौरान थाना अध्यक्ष ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लेकर चले गए, जहां उनसे गहन पूछताछ की। मिली जानकारी के अनुसार बेलदौर गांव निवासी अशोक साह के 25 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ बाजार में शराब पी रहा था। इसी दौरान बेलदौर थाना अध्यक्ष अपने शो दल बल के साथ गस्ती करने के लिए जा रहा था। इसी पर थाना अध्यक्ष की नजर शराबी पर पड़ा, शराबी शराब पीकर घूम रहा था। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि बेलदौर बाजार में उक्त युवक शराब पीकर उत्पात मचा रहा था। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।