Site icon Sabki Khabar

क्षेत्र में बाढ़ के पानी गिर जाने से विषधर सांप ढूंढ रहे हैं ऊंचा जगह, लोगों को बना रहे हैं अपना जहर का शिकार।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में बाढ से घिरे ईलाके मे बिषधर सांप के उंचे स्थलो की ओर बिचरण से सर्पदंश की घटना बढ गयी है ।इससे प्रभावित ईलाके के लोग बाढ के संभावित खतरो के बीच डरे सहमे रहते है ,कभी डुबकर हुई मौत की खबर से बाढपीडित परिवार पर दुखो का पहाड टूट पडता है तो कभी बिषधर के शिकार होने से परिजन की मौत की खबर पीडित परिजन को दहला देती है ।गुरूवार की सुबह सर्पदंश की घटना मे एक बालक की हुई मौत से बाढ पीडित परिवार मे चित्कार मची हुई है ।घटना बाढ के पानी से घिरे नकटाबासा गांव मे घटित हुई ।
गांव के विपीन शर्मा का 9 वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार गुरुवार की सुबह बाढ के पानी से घिरे अपने घर समीप  खेल रहा था ,इसी दौरान पानी से निकलकर उंचे स्थलो की ओर भाग रहे एक बिषधर सांप ने उक्त बालक को डस लिया ।घटना की भनक लगते ही आनन फानन मे परिजन उसे गांव के ओझा के पास ले जाकर झाड फुक कराने लगा ,लेकिन करीब एक घंटे तक चली झाडफुक के दौरान ही बालक ने दम तोड दिया ।वही बालक की मौत होते ही पीडित परिजनो मे चित्कार मच गयी ।

ग्रामिणो ने बताया कि मृतक बालक दो भाई मे बडा था ,पिता लाकडाउन मे फंसे आंध्रप्रदेश मे मजदुरी कर रहा है ,तो वही बालक की मौत से मृतक बालक के मां एवं दादा दादी का रो रोकर बुरा हाल है ।
वही पीडित परिजनो को ढांढस बंधाते पंसस प्रेम कुमार ने बताया कि बलैठा का नकटाबासा बाढ से घिरा है ,दो दर्जन से अधिक घरो मे बाढ का पानी बिते एक सप्ताह से जमा है ,बावजुद अभी तक पीडित परिजनो को कोई सलकार  राहत मिली है ,वही चारो ओर जलमग्न रहने से डुबने एवं सर्पदंश की घटना भी बढ गयी है ,इससे प्रभावित ईलाके के लोग सहमे हुऐ है ।

 

Exit mobile version