के. के. शर्मा / रिपोर्टर।
कोरोना वैश्विक महामारी रोकथाम के लिए बिहार एवं केंद्र सरकार एक तरफ पूरी दमखम लगाए हुए हैं तो वही निजी कोचिंग संस्थाओं वाले कोरोना वायरस को बढ़ाने में लगे हुए हैं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस में सितंबर तक के लिए बंद करने का आदेश दिया गया। उसके बावजूद भी कोचिंग संचालकों द्वारा नियम कानून को ताक पर रखकर निजी कोचिंग संस्थाओं को चला रहे हैं।
समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में दर्जनों ऐसे कोचिंग संचालक हैं जो कोरोना वैश्विक महामारी में भी निजी कोचिंग संस्था को चला रहे हैं रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र के भीम टोला स्थित रेस साइंस कोचिंग सेंटर माना मठ स्थित एम. के. टटोरियल कोचिंग सेंटर, चांद चोर, खैरा चौक, उदयपुर, यहा तक कि
गोविंदपुर मध्य विद्यालय में भी निजी कोचिंग कोचिंग चलाया जा रहा है।
ये सभी कोचिंग संस्थापकों द्वारा 5:00 बजे सुबह से लेकर 8:00 बजे तक अपनी-अपनी कोचिंग संस्था चलाते हैं।
किया ऐसे में कोरोना को हरा पाएंगे या फिर कोरोना को बढ़ावा देने में निजी कोचिंग संस्थाओं वाले का अहम भूमिका माना जाएगा।
अब ये देखना है इन कोचिंग संस्थाओं के संचालकों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई होती है या यूं ही इन्हें कोरोना वायरस की चेन बढ़ाने के लिए यूं ही छोड़ दिया जायेगा।
