Site icon Sabki Khabar

हथियार की नोक पर युवक से लूटा 30,000 रुपीया युवक ने दर्ज कराई प्राथमिकी।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर।

बेलदौर थाना क्षेत्र में दिन प्रतिदिन लूट हत्या डकैती बढ़ती जा रही है, थाना अध्यक्ष इस पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं ।आखिर कब तक बेलदौर थाना क्षेत्र में लूट डकैती होती रहेगी।  आवेदन में वर्णित है कि बीते गुरुवार शाम के करीब 5 बजे तेतर शर्मा के पुत्र पारस शर्मा ग्रामीण बैंक बेला नौवाद से 30 हजार रूपीया निकासी कर अपना घर बांके सिंह बासा जा रहा था।तो इसी बीच कंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 8 के नजदीक मोटरसाइकिल रोककर  सुशील यादव ,भीम यादव ,अर्जुन यादव हथियार के बल पर रुपीया छिन कर भाग गए, जाते जाते यह भी कह गए यदि तुम केस करोगे तो तुम्हारे सारे परिवार को मौत का नींद सुला देंगे। जब पीड़ित परिजन बेलदौर थाना उसी शाम को आवेदन लेकर आए तो थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि रात को आवेदन नहीं लेते हैं।

सुबह में आ कर देना , पीड़ित परिजन को खाली हाथ लौटना पड़ा, सुबह आकर पीड़ित परिजन के द्वारा आवेदन दिया गया। पीडित के आवेदन पर उसी शाम थाना अध्यक्ष कार्रवाई करते तो अपराधी पुलिस के गिरफ्त में आ सकती थी। वहीं पुलिस को बड़ी कामयाबी मिलने का मौका मिलता। पुलिस के इस नकारात्मक रवैया से पीडित परीजन में आक्रोश व्याप्त है।

 

Exit mobile version