Site icon Sabki Khabar

दो हथियार छह जिंदा कारतूस के साथ दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

गुप्त सूचना के आधार पर बेलदौर पुलिस को दो हथियार एवं छह जिंदा कारतूस के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाए। जिससे अपराधियों में खलबली मची हुई है। इसी कड़ी में बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत रोहियामा गांव से दो व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाएं। मालूम हो कि बेलदौर के द्वारा समकालीन अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर रोहियामा गांव से जुम्मन अली के  पुत्र अयूब उद्दीन को देशी मास्केट तीन जिन्दा कारतूस  एवं सोसलीम  उद्दीन के पुत्र मोहम्मद कलाम को भी देशी मास्केट एवं जिंदा कारतूस एवं बिंदोली के साथ गिरफ्तार किए।

दोनों व्यक्ति अपने घर में हथियार छुपा कर रखे थे इस छापामारी के दौरान दो  मास्केट छह जिंदा कारतूस एवं एक बिंदोली के साथ गिरफ्तार कर बुलाए जहां इन दोनों से न्यायिक हिरासत में पूछताछ की जा रही है वही छापामारी के दौरान एएसआई कृष्ण कुमार महानंद चौधरी चंदन झा एवं सशस्त्र पुलिस केबल मौजूद थे। हथियार पकड़ने की सूचना पर गोगरी डीएसपी पीके झा बेलदौर थाना पहुंचकर उक्त व्यक्ति से पूछताछ किए।

 

Exit mobile version