Site icon Sabki Khabar

तालाब में डूबने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत

के.के. शर्मा / रिपोर्टर।

समस्तीपुर में तालाब स्नान करने गए 8 वर्षीय  बच्चे की  पैर फिसल जाने से  डूबकर  मौत हो गई  । मामला  जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव का है । मृत बालक के बारे में बताया जाता है  गांव के ही तालाब में स्नान करने गए थे इसी क्रम में तालाब में बने सीढ़ी पर खेलने लगे थे सीढ़ी पर खेलने के दौरान  पैर फिसलने से तालाब में गिर गया।

वहीं स्नान कर रहे लोगों ने देखा तो  खोज कर पानी से निकाला । लेकिन तब तक गहरे पानी में जाने से किशोर की जान चली गई। मृतक की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के उदयपुर गाँव  निवासी  मंटून महतो के  12 वर्षीय पुत्र  अभिषेक कुमार के रूप में  हुई है  ।

वहीं सूचना पाकर पहुंचे रोसड़ा थाना के पुलिस ने शव को  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है । बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है और घर में कोहराम मचा हुआ है

 

Exit mobile version