Site icon Sabki Khabar

मामूली से विवाद को लेकर 12 वर्षीय किशोर ने खाया कीटनाशक जहर ।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर।

मामूली से विवाद को लेकर 12 वर्षीय किशोर ने इहलीला समाप्त करने का प्रयास किया। लेकिन डॉक्टरों की अथक प्रयास के कारण किशोर का जान बचा लिया गया। इसी कड़ी मेंबेलदौर थाना क्षेत्र के बोबील पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 9 में 12 वर्षीय किशोर किटनाशक जहर खा लेने से हालत नाजुक हो गई थी। मालूम हो कि बोबिल गांव के पांचू साह के करीब 12 वर्षीय पुत्र बुधो कुमार धान एक्सप्रे करने वाला किटनाशक दवाई पी लेने से किशोर की हालत नाजुक हो गई ।

उक्त किशोर की हालात बिगड़ते देख उनके परिजनों के द्वारा बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टरों के द्वारा उक्त किशोर का उल्टी करवाया उल्टी करवाने से किशोर की जान बच गई। वही बुधो कुमार के पिता पांचू साह ने बताया की बुधो कुमार गहरे पानी के नजदीक मछली मार रहा था, तो डांट फटकार कर घर भगा देने पर मेरे बेटे ने कीटनाशक दवाई पी लिया। जहां इलाज के लिए बेलदौर लाए। डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि अब खतरे से बाहर है, इन्हें छुट्टी दे दिया जाएगा।

 

Exit mobile version