बेलदौर प्रखंड के माली पंचायत अंतर्गत हाजी नगर वार्ड नंबर 10 में बिहार सरकार पंचायती राज विभाग के द्वारा माननीय नीतीश कुमार के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को प्रखंड के मालि पंचायत के वार्ड नंबर 10 में मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्की करण कार्य का उद्घाटन अतिथि में माननीय उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं पंचायती राज विभाग के मंत्री कपिलदेव कामत के द्वारा संपन्न हुआ। वहीं इस उद्घाटन में माली पंचायत के हाजी नगर के वार्ड सदस्य सीता देवी एवं मुखिया इंद्रदेव यादव, वार्ड सचिव सुभाष रजक मौजूद थे।
मालूम हो कि इसी वार्ड नंबर 10 में योजना संख्या 01/2017-18 प्रकालित राशि 11लाख 26 हजार छः सौ की लागत से मुख्यमंत्री सात निश्चय गली नाली पक्की करण योजना से राजकुमार मुखिया के खेत से देवों मुखिया के दरवाजा तक ढक्कन सहित नाला एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य हुआ था। इस योजना का उद्घाटन कर्ता मुखिया इन्देव यादव, वार्ड सचिव सुभाष रजक, वार्ड सदस्य सीता देवी, पंचायत सचिव सहमत हुसैन के द्वारा कार्य को करवाया गया था जो फरवरी माह मैं उक्त सड़क टूट कर धराशाई हो गया।
वहीं उक्त सड़क का फिर से बिहार सरकार के द्वारा उद्घाटन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उक्त बने सड़क जो आपने वर्षगांठ भी नहीं मनाया जो धारासाहि हो गया।
वही वाली पंचायत के हाजी नगर गांव के ग्रामीण रतन कुमार सिंह, मंगलेश कुमार, सुरेश मुखिया, रोहित कुमार, भावेश कुमार, सुशांत कुमार, घनश्याम मालाकार के द्वारा उक्त सड़क की जांच करने की मांग की है। वही उक्त सड़क में फिर से बिहार सरकार का पैसा पानी की तरह बहाया जाएगा जो जांच का विषय बनता है।
Leave a Reply