Site icon Sabki Khabar

एस आई के शराब पार्टी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल ,कार्रवाई शुरू।

समस्तीपुर जिला के बिथान थाना इन दिनों लगातार सुर्खी में बना  है।  बताया जा रहा है कि चार पांच दिन पहले बिथान थान के एस आई  अवधेश सिंह ने  दो युवक को छेड़खानी के मामले में बांध कर बुरी तरह से पिटाई  किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल  था।

* शराब के साथ सोशल मीडिया पर वायरल फोटो।

मामला शांत हुआ नही कि बिथान थाना के एस आई अवधेश सिंह का शराब पीते हुए दूसरा फोटो सोशल मीडिया वायरल हो गया है । बिहार में जिनके कंधे पर शराबबंदी को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है वहीं नियमों को ताक पर रखकर शराबबंदी कानून की उड़ा रहे धज्जियां।

बिथान थाना में पदस्थापित एस आई अवधेश सिंह।शराब बंदी में भी शराब के शौकीन हैं एस आई अवधेश सिंह बताया जा रहा है ।

* चार दिन पूर्व युवक को पिटाई करते सोशल मीडिया पर वायरल फोटो।

बिथान थाना से एक महीना पूर्व  एस आई अवधेश सिंह की तबादला हो गया था  उसके वाबजूद भी किसी कारण वास् बिथान थाना में अब भी तैनात हैं ।
शराब पार्टी का फोटो वायरल वायरल होते हैं जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई। एसआई अवधेश सिंह को किया गया लाइन हाजिर।

Exit mobile version