बच्चे का विवाद को लेकर दबंगों ने दस वर्षीय बालक को मारपीट कर घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबील पंचायत अंतर्गत फुलवरिया गांव निवासी कम्बू साह के 30 वर्षीय पत्नी शोभा देवी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि बीते मंगलवार को करीब 10 बजे दिन में मेरा दस वर्षीय पुत्र सिन्टू कुमार को मेरे गांव के 60 वर्षीय नुनुलाल साह ने मेरे पुत्र के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।
मारपीट का कारण यह है कि उक्त व्यक्ति के बच्चे के साथ मेरा पुत्र के साथ मामूलीसी बात को लेकर झड़प हुई थी। इसी दौरान दूसरे पक्ष के उक्त बालक ने अपने पिता को जानकारी दिया। इसी पर दूसरे पक्ष के व्यक्ति आग बबूला हो गए। आक्रोश में आकर 10 वर्षीय बालक के साथ मारपीट किया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि आवेदन मिला है। आवेदन के आलोक में कार्यवाही की जाएगी।
Leave a Reply