Site icon Sabki Khabar

वज्रपात की चपेट में आने से एक की मौत।

राजकमल कुमार रिपोर्टर

बीते मंगलवार को करीब 7 बजे संध्या तेज आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हो रही थी। कभी-कभी अकाशी बिजली चमक रहा था, तो ग्रामीणों को डर लग रहा था कि, कहीं अकाशी बिजली गिर ना जाए। इसी कड़ी में बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बलैठा पंचायत ढाडी गांव निवासी स्वर्गीय अनंदी ठाकुर पुत्र दिनेश ठाकुर का भैंस पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। जब घर के परिजन जगा तो अपने वथान की ओर गया, जैसे ही सोया हुआ अवस्था में भैंस को खड़ा करने का प्रयास किया तो, देखा कि भैंस के ऊपर अकाशी बिजली गिरा हुआ है।

जिनसे उनकी मौत हो चुकी। सूचक दिनेश ठाकुर ने बताया कि उक्त भैंस 3 माह का गर्भवती था। आगे उन्होंने कहा कि उक्त भैंस से मेरा जीविकोपार्जन हो रहा था।

Exit mobile version