सांप पकड़ने वाले सपेरा को विषैला सर्प काट लेने से उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 8 पनसलवा गांव निवासी गुलाब सिंह के 45 वर्षीय पुत्र शंभू सिंह को विषैला सर्प काट लिया। जिनसे उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त व्यक्ति 10 वर्षों से सर्प पकड़ने का काम करते थे, उक्त व्यक्ति विषैला से विषैला सर्प को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया करते थे। लेकिन बुधवार को करीब 10 बजे अपने ही गांव में एक विषैला सर्प पकड़ा, उसी दौरान उक्त गांव के ग्रामीण कर्मा धर्मा का मूर्ति विसर्जन कर घर वापस लौट रहा था।
उक्त व्यक्ति भीड़ में घुसकर सर्प को लेकर नोचने लगा, इसी दौरान विषैला सर्प ने उक्त व्यक्ति के कमर के ऊपर काट लिया, करीब आधे घंटे तक अपने गांव में झाड़-फूंक करवाएं, जब उक्त व्यक्ति का हालत बिगड़ने लगा तो आनन-फानन में पीएचसी बेलदौर लाए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताते चलें कि उक्त व्यक्ति अपने गांव के इर्द-गिर्द विषैला से विषैला सर्प को पकड़ने का काम करीब 10 वर्षों से कर रहा था।
लेकिन बुधवार को विषैला सर्प ने काट लिया, जिसका नतीजा बुधवार को उनकी मौत हो गई। वह व्यक्ति अपने पीछे 3 पुत्र एक पुत्री को छोड़कर चल बसे। मौत की खबर सुनकर उनके परिजनों के साथ साथ मातमी सन्नाटा पसर गया।
बुजुर्गों ने कहा कि सुगा सांप सोनार तीनों से रहना होशियार। जब वह व्यक्ति सर्प पकड़ने का कार्य करते थे तो आज वही सर्प उसे काट लिया।
Leave a Reply