समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना क्षेत्र के सोनमानी गांव के नसीमा खातुन ने सिंघिया थाना कांड संख्या 55 /20 के अभियुक्त द्वारा खुलेआम जान से मारने की धमकी दी जा रही है। नसीमा खातून आरोप लगाते हुए कहा दबंग हथियार लेकर खुलेआम घूमना आम बात है।
नसीमा खातुन ने आला अधिकारि को आवेदन कर न्याय की गुहार लगाई ।आवेदन में उन्होंने वर्णित किया है की सिंघिया थाना कांड संख्या 55 / 20 के अभियुक्त राम चन्द्र यादव जो की सिंघिया थाना में दफेदार हैं और उनके पुत्र रौशन यादव ,बबलू यादव ,शम्भू यादव सहित 14 लोगों को अभियुक्त बनाया गया, नसीमा खातुन ने ये भी बताई की राम चन्द्र यादव सिंघिया थाना में दफेदार पद पर कार्यत हैं जिस कारण सुपर विजन मे इन लोगों का नाम निकलवा लिया हैं ।
साथ ही उन्होंने ये भी आवेदन में वर्णित किया है कि नाम निकलने के बाद रौशन यादव केस उठाने को लेकर खुलेआम घर से लेकर रास्ते हाट बाजार में भी धमकी देता है रौशन यादव कहता है अगर केस नही उठाया तो जान से मार देंगे ।
नसीमा खातुन ने पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर, पुलिस महा निरीक्षक दरभंगा पुलिस निर्देशक पटना मानवाधिकार आयोग पटना आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई
Leave a Reply