Site icon Sabki Khabar

शराब पीकर गोली फायर कर रहे युवक को मना किया तो मार दी गोली ।

के. के. शर्मा / रोसड़ा ।
 *  आपसी रंजिश में युवक को मारी गोली।
*  अनान फानान लाया गया रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल।
*  इलाज के बाद रोसड़ा  अनुमंडलीय अस्पताल ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया।

बताया जा रहा है बेगूसराय जिला के छौड़ाही ओपी के पुरपथार गांव निवासी  टेक नारयण यादव के 35 वर्षीय पुत्र  गौड़ी  शंकर यादव को गोली लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार गौड़ी शंकर यादव मुर्गा फॉर्म पर बैठा हुआ है  गांव के ही राजीव यादव अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था राजीव यादव  पहले दो गोली फायर किया ।

राजीव यादव को समझने के लिए गौड़ी शंकर यादव गया और कहा कि गोली के आवाज से मुर्गा मर रहा है। इसी बात को लेकर राजीव यादव ने  गौड़ी शंकर यादव पर गोली चला दिया जिससे गौड़ी शंकर यादव को बाए कंधा में गोली लगी और आरपार हो गया।।

गोली की आवाज सुनकर ग्रमीणों की भीड़ लग गया अनान फनान में रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहा डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया। बेहतर इलाज के लिए  डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया।

Exit mobile version