Site icon Sabki Khabar

बच्चे की प्रतिभा निखारने के लिए कला मंच का किया गया उद्घाटन।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर प्रखंड अंतर्गत पीरनगरा पंचायत के आदर्श इंटर स्तरीय विद्यालय पीरनगरा के प्रांगण में कला मंच का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख विकास कुमार पासवान एवं पंचायत समिति सदस्य अरुण यादव के संयुक्त रुप से शिलान्यास किया गया । मालूम हो कि उक्त उद्घाटन में मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण कुमार, अभिकर्ता विजय कुमार तांती शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित थे।

मौके पर क्षेत्र संख्या के 11 के जिला परिषद प्रतिनिधि राजेश कुमार, लखनलाल यादव, भूषण कुमार, बृजेश कुमार शिक्षक, नीतीश कुमार, पंसस विकास कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रोहियामा लालो साह, संगम कुमार, कौशल कुमार, सुधीर पासवान, उप मुखिया बौआ यादव, उप सरपंच प्रतिनिधि रंजय यादव, मनोज यादव हिटलर  उक्त पंचायत के  जनप्रतिनिधि लोग उपस्थित थे।

जानकारी के मुताबिक भवन का निर्माण करीब 11लाख 47 हजार 5 सौं की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा। मालूम हो कि 15 वी वित्त आयोग मद की राशि से पंचायत समिति के अंश के द्वारा निर्माण कार्य करवाया जाएगा।

कला भवन निर्माण होने से छोटे-छोटे बच्चे सरस्वती पूजा में कला निखरने का मौका मिलेगा। पंचायत समिति सदस्य अरुण यादव ने बताया कि विकास पंचायत क्षेत्र में काम करना मेरा अहम भूमिका रहेगा। यदि कला भवन का निर्माण हो जाता है तो आए दिन छोटे-छोटे बच्चे को सांस्कृतिक कार्यक्रम करने में किसी भी तरह का परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 

Exit mobile version