Site icon Sabki Khabar

पत्नी की हत्या कर खुलेआम घूम रहे हैं पति , पुलिस प्रशासन है लापरवाह।

समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के भैरसो ग्राम में एक नसेड़ी पति ने अपनी ही  पत्नी को पीट-पीटकर हत्या कर दिया तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से उक्त मृतक महिला की लाश को भी आनन-फानन में जलाकर साक्ष्य मिटा दिया है इस मामले में भैरसो ग्राम के भैरव साहू के पुत्र किशन साहू ने सिंघिया पुलिस से 29 अगस्त को लिखित शिकायत किया है कि मेरे पिता द्वारा जमीन बेचने पर मां संतोषी देवी ने विरोध किया तो 23 अगस्त को पीट-पीटकर हत्या कर दिया वहीं स्थानीय पुलिस पदाधिकारी ने इस मामले में किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने में लापरवाही बरतने का काम किया है सूत्रों से जानकारी मिला है कि उक्त व्यक्ति को ग्रामीण लोग सीकर से बांध कर रखते हैं कि इस घटना का अंजाम दूसरे के साथ भी ना कर सके।

सूत्रों से जानकारी मिली कि जब सिंघिया पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली थी तो घटना स्थल पर जांच करने पहुंचे तो उसी समय मृतिका के पुत्र द्वारा आवेदन दी गई थी वही थाना अध्यक्ष ने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर किया है।वही उसके द्वारा हत्या करने पर स्थानीय लोग भयभीत हो गया है।

Exit mobile version