Site icon Sabki Khabar

मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट मामला पहुंची थाना ।

राजकमल कुमार रिपोर्टर /

मामूली सी विवाद को लेकर थाना क्षेत्र के महिनथ नगर पंचायत में मारपीट की घटना घटी। उक्त मारपीट की घटना में 55 वर्षीय सुमा देवी को मारपीट कर बाया हाथ के पंजा के समीप धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया। उक्त घटना शुक्रवार को करीब 9 बजे घटना घटी। सूचक मीना देवी ने बताई की मेरे पड़ोसी 40 वर्षीय फेकन तांती, 24 वर्षीय मिट्ठू तांती नामांकित व्यक्ति मेरे घर में घुसकर जान से मारने की नियत से लाठी डंडा बरसा कर मारपीट किया। सूचक ने बताया कि हम अपने दरवाजे पर मकई का बलड़ी सुखाने के लिए पसार दिए थे। इसी दौरान दबंग फेकन तांती ने उक्त व्यक्ति के दरवाजे पर पानी बाहर रहा था। इसी दौरान सूचक के परिजनों के द्वारा पानी बहाने से मना किया।

इसी पर आक्रोश होकर सूचक के सासू मां को मारपीट कर घायल कर दिया। बीच-बचाव करने गए उनकी पुतौहु सीमा देवी को मारपीट किया, उक्त बात की जानकारी अपने गांव के बुद्धिजीवी को दिए। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति दबंग प्रवृत्ति के हैं ,उक्त मामले को लेकर बेलदौर थाना में कार्यवाही करने के लिए लिखित आवेदन दिया जाए। सूचक गांव के बुद्धिजीवी का बातों को गंभीरता से लेते हुए बेलदौर थाना अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है। थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि सूचक की ओर से आवेदन मिला है। अपने अधीनस्थ कर्मियों से मामले को छानबीन करवाकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

 

Exit mobile version