Site icon Sabki Khabar

सात निश्चय योजना में भारी अनिमियतता, जलनल योजना में लूट खसोट को लेकर पदाधिकारी को दी गई आवेदन ,अब तक नही हुई जांच ।

चंदन मिश्रा / सुधांशु सिंह की रिपोर्ट।
दरभंगा : बहेड़ी  प्रखंड अंतर्गत  बघौनी पंचायत के वार्ड नंबर  2  में  जलनल योजना में भारी अनिमियतता  का मामला सामने आया है। जलनल योजना को लेकर ग्रमीणों ने कई बार हंगामा भी किया पश्चात  पदाधिकारी द्वारा कोई करवाई नही की गई।

नल जल योजना को लेकर गांव के ही शशि भूषण मिश्र ने प्रखंड  विकास पदाधिकारी बहेड़ी को नलजल योजना में लूट खसोट को लेकर आवेदन देते हुए अबगत करवाए  पर  उस आवेदन पर भी  जांच नही हुई।

शशि भूषण मिश्र ने बताया कि जलनल योजना लगभग 12 लाख रुपए का हैं  जिसमे वार्ड में काम आधा अधूरा ही किया गया  श्री मिश्र  ने ये भी कहा कि मेरे घर मे जलनल कनेक्शन नहीं दिया गया है
लूट खसोट एवं  अनिमियतता को लेकर जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया गया आवेदन में उन्होंने वर्णित किया है कि बहेड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी भी जलनल योजना में संलिप्त हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अबतक स्टीमेट बोर्ड भी नहीं लगाया गया है उन्होंने  जाँचो उपरांत उचित करवाई की मांग की है।

वही बहेड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मामले से सम्बंधित जानकारी लेने के लिए दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे  संपर्क नहीं हो पाया हैं जिस कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी बहेड़ी का पक्ष नहीं रखी गई हैं।

Exit mobile version