के.के.शर्मा / रिपोर्टर ।
रोसड़ा प्रखंड के भोरहा गांव स्थित टेंशन फ्री कोचिंग सेंटर के छात्र छात्रा के द्वारा शिक्षक दिवस के अबसर पर कोचिंग में केक काटकर शिक्षक को सरप्राइज दिया ।
गुरु ही हमारे जीवन को सार्थक करते हैं। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है । सुंदर समाज के निर्माण में शिक्षक का बड़ा योगदान है।
ये ही हमें जीने का तरीका और उस में आने वाली परेशानियों से लड़ने के बारे में बताते हैं जीवन में सफल होने के लिए गुरु का मार्गदर्शन मिलना आवश्यक है। 5 सितंबर को शिक्षकों को समर्पित है इस दिन देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। सभी छात्र छात्राएं इस दिन अपने गुरु के प्रति प्यार व्यक्त करते हैं।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्ण का जन्म हुआ था उनके जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
डॉक्टर राधाकृष्ण पूरी दुनिया को स्कूल मानते थे उनका कहना था कि जब कभी भी कहीं से कुछ सीखने को मिले तो उसे कभी अपने जीवन में उतार लेना चाहिए वह अपने छात्राओं को पढ़ाते वक्त उनके पढ़ाई करने से ज्यादा उनके बौद्धिक विकास पर ध्यान देते थे।
बताया जा रहा है एक बार उनके शिष्यों ने उनके जन्मदिन मनाना चाहा और उनसे अनुमति लेने के लिए गए तो डॉ राधा कृष्ण ने कहा कि इस तारीख को शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया जाए सर्वप्रथम शिक्षक दिवस 5 सितंबर 1962 को मनाया गया तब से लेकर आज तक यह परंपरा कायम है और हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है छात्र-छात्राएं अपने गुरु के शिक्षक दिवस मनाते हैं।
इस मौके पर टेंशन फ्री कोचिंग के कोचिंग संचालक राजाराम यादव शिक्षक अमरेश कुमार मुकेश कुमार सुनील कुमार एवं छात्र छात्राएं प्रशांत कुमार सुभाष कुमार राजा कुमार मनीषा कुमारी काजल कुमारी अंशु कुमारी पूजा कुमारी अर्चना कुमारी चांदनी कुमारी सुनील कुमार नीतीश कुमार सोनू कुमार इत्यादि उपस्थित थे
