समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर चाँदनी चौक स्थित राधा -कृष्ण मंदिर परिसर में ‘समस्तीपुर विकास मंच’ के तत्वावधान में गरीब /वृद्ध /विकलांग /विधवा /असहाय व जरूरतमंद 110 महिलाओं के बीच साड़ी वितरित किया गया। वितरण के समय पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया,वितरण करने से पूर्व पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज कराया गया इसके उपरांत कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी पूरे परिसर को सैनिटाइज कराया गया।
साड़ी वितरण समारोह की अध्यक्षता समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक राकेश कुमार ठाकुर , संचालन सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, स्वागत सम्बोधन व विषय प्रवेश ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला उर्फ संतोष कुशवाहा तथा धन्यवाद् ज्ञापन पैक्स अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव ने की l
