Site icon Sabki Khabar

लोजपा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समारोह में किया गया सम्मानित

समस्तीपुर लोजपा जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर राय जी के अध्यक्षता मे नवमनोनित लोजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र कुशवाहा एंव विनय चौधरी जी का अभिनन्दन सम्मान समारोह आयोजित किया गया लोजप जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर राय कहे कि लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का (एडवर्टाइजिंग ) विज्ञापन दिया  गया है इस विज्ञापन मे लोक जनशक्ति पार्टी ये बताया है की नया बिहार और युवा बिहार बनाने के लिए सभी बिहारी भाइयों बहनों को युवा बिहारी चिराग पासवान के साथ चलना होगा यही समय है जब बिहार के अस्मिता की लड़ाई सभी बिहारी को लड़नी होगी ताकि हम सब बिहार पर नाज कर सके।

लोक जनशक्ति पार्टी सभी जाति धर्म मे आस्था रखती है और सभी को हमेशा से साथ लेकर चली है लोजपा प्रदेश अध्यक्ष सहः सांसद माननीय प्रिंस राज जी समस्तीपुर के विकास मे अनवरत लगे हुये है कुछ दिन पहले सदन मे समस्तीपुर बंद जुट मील चालु अविलंब करने के लिए अपने बातों को रखें थे सासंद प्रिंस राज जी जुट मील के प्रबंधक से मिल कर चालु करने के लेकर सम्पर्क मे है जिसका नतीजा है कुछ हि दिनो मे जुट मील चालु होने बाला हैं बिहार प्रदेश अध्यक्ष सहः सांसद प्रिंस राज जी के अथक प्रयास से  समस्तीपुर जिले में राष्ट्रीय राज्य मार्ग ( NH) की स्वीकृति मिला है ।

राष्ट्रीय राज्य मार्ग रोड संख्या NH-527E रोसड़ा डाक बंगला के निकट से शिवाजी नगर एवं हथौड़ी सड़क के बीच होते हुए रोसड़ा प्रखंड के जहांगीरपुर पंचायत टठहर,बसहरिया,बरैठा, करियन,रमौल,बल्लीपुर हथौड़ी घाट के पूर्व करेह नदी में नया पुल के साथ हायाघाट प्रखंड के रामनगर होते हुए दरभंगा NH1 राष्ट्रीय राज्य मार्ग को जोड़ेगा।
समस्तीपुर जिले के लोजपा कार्यकर्ताओं सहीत आम अवाम  एवं जिला वासियों ने हर्ष जताते हुए माननीय सांसद प्रिंस राज जी को आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हैं ।

इस अवसर पर उपस्थित थे जिला लोजपा के प्रधान महासचिव नीरज भारद्वाज विनय चौधरी जितेन्द्र कुशवाहा रविशंकर सिंह रिना सहनी रीता पासवान राकेश राउत मुरारी तेवारी डा0 विनोद सिंह अरविन्द कुमार पासवान वंटी जयसवाल रामप्रीत महतो राजा पासवान मो फिरोज मो मुन्ना मिथलेस राय सुजीत पोद्दार बैजनाथ कुमार अर्जुन कुमार राकेश कुमार रामचंद्र राय सहित कइ लोजपा पदाधिकारीयो उपस्थित थे।

 

Exit mobile version