Site icon Sabki Khabar

विभिन्न कांडों में जप्त शराब को किया गया नष्ट।

सुधांशु सिंह रिपोर्टर ।
बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब के अवैध कारोबार में लगे लोग शराब तस्करी  करने में लगे हैं। शराब माफियाओं पर लगातार पुलिस की दबिश बढ़ती जा रही बावजूद शराब तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। बहेरी थाना क्षेत्र में पहले कुछ महीनों में शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए कई जगहों से शराब जप्त की गई।

शराब नष्ट करने की आधिकारिक आदेश के बाद बहेड़ी थाना में सात कांडों में जप्त 250 लीटर शराब को नष्ट किया गया। शराब नष्ट करने के दौरान बहेड़ी अंचलाधिकारी अवधेश प्रसाद एवं बहेड़ी थाना अध्यक्ष राजन कुमार अपने दल बल के साथ  तैनात । अधिकारियों की देखरेख में  सभी शराब को नष्ट किया गया।

Exit mobile version