सतीश यादव / रिपोर्टर ।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और महुआ विधानसभा के वर्तमान विधायक तेज प्रताप यादव सोमवार को तेज संवाद कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा में परिभ्रमण किया।
इस दौरान खुले गाड़ी से रोड शो किया। रोड शो के दौरान वीडियो कॉलिंग के द्वारा अपनी मां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से लोगों को रूबरू कराते नज़र आये। उन्होंने नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली को फ्लॉप बताया। हसनपुर आने के सवाल पर उन्होंने कहा की लोगों की मांग थी हसनपुर आने के लिए इसलिए आये है।
वही हसनपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने के सवाल पर बचते हुए नजर आए। लेकिन कयास लगाया जा हैं कि हसनपुर विधानसभा से ही चुनाव लड़ेगे।
इधर तेजप्रताप यादव के हसनपुर विधानसभा आने के सवाल पर स्थानीय विधायक राज कुमार राय ने निशाना साधा है उन्होंने कहा की हसनपुर विधानसभा में लालू का लाल नहीं चलने वाला हैं।
हसनपुर में हसनपुर का लाल ही चलेगा उन्होंने कहा की सीएम नीतीश कुमार हर क्षेत्र में काम किया हैं.और हर कौम के लिए काम किया हैं.आगे उन्होंने कहा की हसनपुर विधानसभा में बिथान हसनपुर सिंघिया प्रखंड के कुछ पंचायत बाढ़ ग्रस्त इलाका रहने के बावजूद इस क्षेत्र में काफी विकास हुआ.बाकी बचा हुआ कार्य आगे पूरा करेंगे।
तेज प्रताप को देखने के लिए उनके प्रशंसकों ने 12 : बजे से ही इनतजार में थे लेकिन तेज प्रताप हसनपुर लगभग 5 :30 बजे पहुँचे प्रशंसकों की भीड़ लग गई सोशल डिस्टेंस की नियमों को ताक पर रख दिया गया ना ही लोग मास्क पहने हुए थे नाही सोशल डिस्टेंस बनाए हुए थे।
