बेलदौर प्रखंड में मुख्यमंत्री योजना से सात निश्चय जल नल योजना में लुट खसौट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार का पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर पदाधिकारियों की मिलीभगत से सात निश्चय जल नल योजना में घटिया निर्माण कार्य कर युक्त योजना पैसे उगाही का जरिया बना चुका है।
इस पर जिले के बरीय पदाधिकारियों को अंकुश लगाना अनिवार्य है। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड के सोलह पंचायत में चल रहे सात निश्चय जल नल योजना से घर घर नल का जाल बिछाया जा रहा है। वहीं सात निश्चय योजना से बने पीसीसी सड़क जो अपने सालगिरह नहीं मना पाए ,उक्त सड़क को पेटी कांटेक्ट ठेकेदारों के द्वारा घर घर जल नल पहुंचाने के लिए उक्त सड़क को तोड़ कर चलने के लायक नहीं छोड़ते है, कभी-कभी मोटरसाइकिल सवार युवक उक्त गड्ढे में फस जाने के कारण चोटिल हो जाते हैं।
वहीं पर कांटेक्ट ठेकेदारों के द्वारा तोड़े गए सड़क को मरम्मत भी नहीं करते हैं। जल नल योजना में उक्त सड़क को तोड़कर प्रत्येक घरों में पाइप तो दौड़ा दिया गया, लेकिन टूटे हुए सड़क को ढलाई को मरम्मत कार्य नहीं करते हैं। वही पेटी कांट्रेक्ट ठेकेदार ने मुन्ना गुप्ता ने बताया कि हम लोग तो लेबर ठेकेदार हैं।
