
सतीश यादव / रिपोर्टर ।
समस्तीपुर:- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड सोमवार को पार्टी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली के साथ अपने चुनावी अभियान का आगाज किया।

नीतीश कुमार पटना स्थित जेडीयू मुख्यालय में बने नवनिर्मित कर्पूरी सभागार के मंच से लोगों को 11:30 बजे से 15 मिनट तक रैली को संबोधित किया। इसे पार्टी ने ‘निश्चय संवाद’ का नाम दिया है।

माना जा रहा है कि इस मंच से मुख्यमंत्री कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। हालांकि, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ऐसा नहीं मानते हैं।

इसी क्रम में हसनपुर के लोहिया आश्रम में हसनपुर विधानसभा के जदयू कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल संवाद को सुना। मौके पर विधायक राजकुमार राय, संजीव कुमार कुशवाहा, विजय यादव, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजकुमार आजाद, जिला सचिव नईम आलम, प्रभात कुमार सिंह, रामचंद्र पासवान, घनश्याम सिंह, हेमा सिंह, सोना सिंह, कमलेश यादव ,टेक नारायण यादव ,सुनील महतो, राजीव कुमार,सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

![]()












Leave a Reply