बीते बुधवार को दिन के करीब एक बजे दिन में बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी वरिष्ठ पत्रकार मानिचंद परवाना के घर पर दर्जनभर हमलावर व्यक्ति पहुंच कर घर पर हमला बोल दिया। इस जानलेवा हमले में उनके पत्नी पूनम देवी एवं पुत्र राहुल कुमार के ऊपर हमला बोल दिया। बीच-बचाव के दौरान दो हमलावर का सिर फट गया। जिससे दोनों पक्ष की ओर से बेलदौर थाना मे आवेदन दिया गया। लेकिन हमलावर के आवेदनों पर बेलदौर थाना अध्यक्ष मामला दर्ज करते हुए पांच व्यक्तियो को अभियुक्त बनाया। लेकिन एक पक्ष के मनीचंद परवाना के आवेदन को वरीय अधिकारी के दबाव बनाने पर आवेदन ले लिया गया।
वहीं दूसरे पक्ष के व्यक्ति मनीचंद परवाना ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि गणेश साह के 25 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार एवं 23 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार समेत एक दर्जन हमलावर हरवे हथियार एवं लोहे की रॉड से लैस होकर हमला बोलकर मेरी पुत्री के साथ छेड़छाड़ एवं मारपीट करने लगा। दूसरे पक्ष के सूचक मनी चंद परवाना ने बताया कि मारपीट के दौरान बक्सा तोड़कर करीब 25 हजार रुपए 10 भर चांदी का पायल एवं गले में पहने सोने का चेन करीब डेढ़ भर वजन राजीव कुमार ने ले लिया। दूसरा भाई पप्पू साह ने देसी कट्टा तान कर मेरे बेटी को गला दबाने लगा, शोरगुल मचाने पर बगल के पड़ोसी इकट्ठा हो गए, जिसे देखकर सभी हमलावर भाग गया। आगे उन्होंने कहा कि 4 जुलाई 2019 को मैं अपने माध्यम से चचेरी बहन दुखनी देवी उर्फ शीला से 2 कट्ठा जमीन राजीव कुमार ने केवाला करवा लिया। जिसमें एक कट्ठा जमीन का कीमत उक्त व्यक्ति के यहां मेरा बकाया है।
मालूम हो कि करीब 15 लाख रुपए का जमीन 2 लाख रुपए प्रति कट्ठा के दर से यह कह कर लिखवाया की मैं बेलदौर से लेकर हाईकोर्ट पटना तक कानूनी लड़ाई लड़कर उक्त जमीन को अपने कब्जे में ले लूंगा। लेकिन उक्त व्यक्ति के ऊपर भरोसा किए, लेकिन उक्त व्यक्ति मेरे साथ विश्वासघात किया। इस संबंध में बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के द्वारा आवेदन दिया गया है। उक्त आवेदन को अपने अधीनस्थ कर्मियों से मामले को छानबीन करवाकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
